agra vikas manch

अमर उजाला के ‘मां तुझे प्रणाम’ कार्यक्रम में आगरा विकास मंच ने सजाया एमजी रोड, हर चौराहे पर झंडारोहण और राष्ट्रगान

RELIGION/ CULTURE

Agra, Uttar Pradesh, india. ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत लोकप्रिय अखबार ‘अमर उजाला’ ने आगरा शहर में ‘मां तुझे प्रमाण’ कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें आगरा विकास मंच ने बढ़—चढ़कर भागीदारी की। आगरा विकास मंच ने एमजी रोड पर कई चौराहे सजाए। प्रत्येक चौराहे पर 300 झंडे लगाए गए।

मंच के अध्यक्ष राजकुमार चाहर और संयोजक सुनील कुमार जैन ने बताया कि महात्मा गांधी रोड पर हरीपर्वत चौराहा, सेन्ट जॉन्स चौराहा, राजामंडी चौराहा, नालबंद चौराहा, वाल्मीकि वाटिका चौराहा, धाकरान चौराहा (विजय शिहवरे के बेटे उमंग शिवहरे), कलक्ट्रेट चौराहा, साईं की तकिया (एमएम सेल्स) ने सजाया। चौराहों के चारों ओर अमृत महोत्सव की थीम के अनुसार 75-75 झंडे लगाए गए। पुष्पों की सजावट देखते ही बनती थी।

maa tujhe pranam
अमर उजाला के मां तुझे प्रणाण कार्यक्रम में आगरा विकास मंच के पदाधिकारी।

हूटर बजा तो चौराहा पर एक मिनट के लिए यातायात रुक गया। झंडारोहण के बाद राष्ट्रगान हुआ। सेंट जॉन्स चौराहा पर महापौर नवीन जैन ने झंडारोपण किया। सभी चौराहों पर अमर उजाला के संपादक भूपेन्द्र कुमार, अमर उजाला परिवार के धर्मेन्द्र यादव, हितेश सिंह, राजेश शर्मा की उपस्थिति रही। इस दौरान भारत माता की जय के नारे से हर चौराहा गूंजता रहा।

कार्यक्रम में सुशील जैन, डॉ. सुनील शर्मा, डॉ. रमेश धमीजा, डॉ. बीके अग्रवाल, डॉ. विनय अग्रवाल, ध्रुव जैन, जयराम दास, सीए मृदुल पाठक, राकेश जैन, अजीत, आदित्य जैन आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

 

 

Dr. Bhanu Pratap Singh