Azadi ka amrit mahotsav कमिश्नर अमित गुप्ता और डीएम प्रभु एन सिंह ने कहीं अनुकरणीय बातें, देखें तस्वीरें

REGIONAL

Agra, Uttar Pradesh, India. ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाई गई। मंडलायुक्त अमित गुप्ता ने कमिश्नरी में तथा जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने कलक्ट्रेट प्रांगण में ध्वजारोहण किया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व उनके अश्रितों को प्रशस्ति चिन्ह भेंटकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित कियाष पौधारोपण भी किया।

 

मंडलायुक्त ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह आजादी का ऐतिहासिक वर्ष है। इसलिए सरकार ने 11 से 17 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह, 13 से 15 अगस्त तक “हर-घर तिरंगा“ कार्यक्रम तथा 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस तथा 12 मार्च 2021 साबरमती आश्रम से आजादी का अमृत महोत्सव का प्रारम्भ किया गया। उन्होंने कहा कि गुलामी से पूर्व हम 25 से 50 प्रतिशत पूरे विश्व की अर्थ व्यवस्था को संचालित करते थे, लेकिन अंग्रेज हमें 3 प्रतिशत पर छोड़कर गये। अब हम 8 प्रतिशत पर हैं। अभी हमें बहुत कुछ करना बाकी है। आजादी के संघर्ष में हिंसा-अहिंसा दोनों रास्तों का उपयोग किया गया। आजादी का संघर्ष संगीतकार, अधिवक्ता, उद्योगपति, व्यापारी सभी ने मिलकर किया।

कमिश्नरी में आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान उपस्थित कर्मचारी और अधिकारी।

 

उन्होंने कहा समाज में आज भी असमानता, जाति, धर्म, भाषा के आधार पर विभेद विद्यमान है, इसे दूर कर भारत को हम आजादी के 75 वें वर्ष में नई ऊंचाईयों पर ले जा सकते हैं। कोई भी काम करने से पहले हमें समाज के सबसे कमजोर व्यक्ति के बारे में सोचना होगा कि हमारे इस काम से उसके जीवन पर क्या प्रभाव पड़ेगा।

 

जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनपदवासियों एवं देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास से हमारा देश विश्व भर में ऊंचाइयां पाकर प्रथम स्थान प्राप्त करने जा रहा है। उन्होंने सभी देशवासियों से अपील की कि आपस में छोटे-छोटे विवादों से बचकर रोजगार प्राप्त कर सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठायें और देश हित में कार्य करें। सभी की सहभागिता से विश्व में हमारा देश उच्च शिखर पर होगा।

 

 

जिलाधिकारी ने कहा कि कलेक्ट्रेट परिवार होने से हम सबका ज्यादा दायित्व है कि हमें जो भी जिम्मेदारी सौंपी गयी है, उसका निष्ठापूर्वक निर्वहन करें। आमजन की समस्याओं के निराकरण का निरन्तर प्रयास किया जाए, जिससे आमजन में हम सब के प्रति और विश्वास बढ़ सके। उन्होंने कहा कि आप लोगों को जो भी कार्य सौंपे गये हैं, उसका प्रतिदिन निस्तारण करें तथा हम सब लोग अपने कार्यों को ठीक प्रकार से निर्वहन करें, यही देश की आजादी में अपना अहम योगदान निभाने वाले वीर जवानों एवं स्वतंत्रता सेनानियों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

Dr. Bhanu Pratap Singh