dr narendra malhotra

Migrant Laborers के लिए सड़क पर उतरे चिकित्सक, दर्द की दवा देकर हौसला बढ़ाया

HEALTH REGIONAL

– आईएमए आगरा और रेनबो हॉस्पिटल ने हाईवे पर लगाया राहत शिविर

-डॉक्टर्स ने कहा, मुश्किल भरे दिन जल्द गुजर जाएंगे, नई सुबह आएगी

Agra (Uttar Pradesh, India)। कोरोना वायरस Coronavirus के चलते लॉकडाउन Lock down का चौथा चरण शुरू होने को है, लेकिन देश के विभिन्न हिस्सों से मजदूरों migrant laborers की घर वापसी की परेशान करती तस्वीरें आना बंद नहीं हुई हैं। आगरा में भी हाईवे पर मजदूर पैदल मार्च करते दिख रहे हैं। ऐसे में आईएमए और रेनबो हॉस्पिटल ने उन्हें कुछ राहत पहुंचाने की कोशिश की।

दवा के साथ भोजन भी दिया
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) और रेनबो हॉस्पिटल ने अस्पताल परिसर के बाहर राहत शिविर लगाया। इसमें मीलों पैदल चलकर आ रहे लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग करने के बाद हल्की-फुल्की समस्याओं से ग्रस्त लोगों को जरूरी दवाएं दी गईं। साथ ही उनके खाने-पीने की जरूरत को पूरा किया गया। डॉक्टरों ने उनसे यह मुश्किलों भरे दिन जल्द गुजर जाने और एक नई सुबह आने की बात कहते हुए हौसला बढ़ाने की बात कही।

घर में दूरी बनाकर रहें

डॉक्टरों ने उन्हें समझाया कि जब वे घर पहुंच जाएं तब भी अपने परिवार का बचाव करने की कोशिश करें। अगर कुछ दिन उनसे दूरी बनाकर रहें तो ही अच्छा है। रास्ते में भी समूह में इकठ्ठे न हों, एक-दूसरे के साथ ही रहें लेकिन थोड़ी-थोड़ी दूरी जरूर बनाए रखें। महिलाओं और बच्चों का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है।

हालचाल पूछे

आईएमए यूपी के अध्यक्ष डा. सुधीर धाकरे, आईएमए आगरा के अध्यक्ष डॉ. रवि पचैरी, रेनबो हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा, डॉ. शम्मी कालरा, डॉ. रणवीर सिंह त्यागी आदि ने मजदूरों से उनके हाल-चाल लिए।