iifa fashion award

IIFA Fashion award 2021 देशभर के डिजाइनर्स ले रहे भाग, मिलेगा नकद पुरस्कार

BUSINESS ENTERTAINMENT NATIONAL PRESS RELEASE REGIONAL

Agra, Uttar Pradesh, India. फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में देश के अग्रणी संस्थान इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन एण्ड आर्ट्स (आइफा) अपने सर्वाधिक लोकप्रिय फैशन अवार्ड्स का आयोजन 16 वर्षों से लगातार कर रहा है। इस वर्ष भी अपने एनुअल अवार्ड्स फंक्शन को आयोजित करने जा रहा है। इस निमित्त कमलानगर स्थित संस्थान में पोस्टर विमोचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

संस्थान के निदेशक सचिन सारस्वत ने बताया कि यह अवार्ड फंक्शन आगरा ही नहीं बल्कि पूरे देश के भावी फैशन डिजाइनर्स को एक ऐसा प्लेटफॉर्म देता है जिसमें की वह अपनी क्रिएटिविटी को उजागर कर सकते हैं। संस्थान की एच. ओ. डी. (फैशन) प्रतीक्षा सिंघल ने बताया कि आइफा फैशन अवार्ड्स का आगरा में ही नहीं बल्कि पूरे देश के भावी डिजाइनर्स को पूरे वर्ष इंतजार रहता है। इस शो में पूरे देश के विभिन्न राज्यों से फ्रीलांसर फैशन डिजाइनर्स, बुटीक व किसी भी फैशन इंस्टीट्यूट के भावी डिजाइनर्स अपने डिजाइंस को प्रदर्शित कर सकते हैं।

संस्थान की सी.ओ.ओ. रुचि सारस्वत ने बताया कि इस शो का बेस्ट पार्ट यह है की इसमें बायर्स, मर्चेंडाइजर्स व एक्सपोर्ट हाउस के ऑनर्स को भी आमंत्रित किया जाता है जिससे कि भावी फैशन डिजाइनर्स को उनके साथ काम करने का अवसर मिले।

संस्थान की सीनियर फैशन स्टाइलिस्ट गरिमा सारस्वत पांडे ने बताया कि इस बार यह 6 सीक्वेंस में बांटा गया है जिसके लिए मथुरा, गुरुग्राम, ग्वालियर, देहरादून, कानपुर आदि शहरों से एंट्रीज आ चुकी हैं। शो में पार्टिसिपेट करने वाले सभी डिजाइनर्स को सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे। साथ ही विनर को 5,000 रुपये की नकद राशि व आइफा की ट्रॉफी, फर्स्ट रनरअप को 3,000 रुपये एवं सेकंड रनरअप को 2,000 रुपये के रिवार्ड से नवाज़ा जायेगा। इस अवसर पर संस्थान की ओशिन, साक्षी,  सौम्या,  तान्या,  दिव्या, सुप्रिया, जागृति, अंजली, ज्योति, खुशी और झंकार उपस्थित थे।

Dr. Bhanu Pratap Singh