rajkumar pathik

UP Vidhan sabha Election 2022 विप्र महापंचायत 24 को, योगी के सलाहकार, यूपी सरकार के अनेक ब्राह्मण मंत्री आ रहे

BUSINESS NATIONAL POLITICS PRESS RELEASE REGIONAL RELIGION/ CULTURE

सनातन विचार मंच के बैनर तले आएंगे सभी ब्राह्मण संगठन

प्रेसवार्ता में इसे विशुद्ध रूप से सामाजिक आयोजन बताया गया

Agra, Uttar Pradesh, India. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव पांच माह में होने हैं। ऐसे में अन्य जातियों के साथ ब्राह्मण भी एकजुट हो रहे हैं। इसी क्रम में देशभर में ब्राह्मणों के नाम पर संचालित तमाम संगठनों को एक झंडे के नीचे लाया जा रहा है। इसके लिए सनातन विचार मंच गठित किया गया है। मंच 24 अक्टूबर, 2021 को आगरा के सूरसदन सभागार में विप्र महापंचायत करने जा रहा है। प्रकट तौर पर यह कहा जा रहा है कि विप्र महापंचायत विशुद्ध रूप से सामाजिक आयोजन है लेकिन चुनावी माहौल में इसके अर्थ कुछ और ही निकाले जा रहे हैं। महापंचायत के संबंध में संजय प्लेस आगरा के एक रेस्टोरेंट में प्रेसवार्ता आयोजित की गई। इसमें मैं जा नहीं पाया, लेकिन जो प्रेसनोट आया है, उसे यथावत प्रकाशित किया जा रहा है।

ब्राह्मण समाज के गजेंद्र शर्मा ने बताया कि हम विप्र बन्धु राष्ट्र की एकता और समृद्धि की कामना हर पल करते हैं लेकिन इसके लिए जरूरी है कि हम सब एकजुट और संगठित हों। जब समाज संगठित होगा तभी राष्ट्र संगठित और मजबूत होगा। इसी सकारात्मक भाव के साथ 24 अक्टूबर, 2021 को सूरसदन आगरा में सुबह 10 बजे से हम सब विप्र बन्धु एक विप्र महापंचायत में ब्राह्मण समाज की मौजूदा परिस्थितियों में आर्थिक, सामाजिक एवं शैक्षिक स्थिति का मूल्यांकन करेंगे।

विकास भारद्वाज ने कहा कि हम सभी ईमानदारी से मंथन भी करेंगे कि आखिर किस तरह हम अपनी कमियों को दूर कर अपनी स्थिति को बेहतर कर सकते हैं। ब्राह्मण हर पल विश्व कल्याण की भावना रखता है। इसलिए हम राष्ट्र के प्रति अपने दायित्व को नहीं भूल सकते। इसी व्यापक सोच के साथ इस आयोजन को करने जा रहे हैं।

राजकुमार पथिक ने बताया कि समाज को एकजुट करने का लक्ष्य आसान नहीं है लेकिन असंभव भी नहीं है। हम औपचारिकताओं से ऊपर उठकर मूल भाव में समाज की एकता के लिए इस आयोजन के जरिए समाज के उन लोगों का भी मार्गदर्शन ले रहे हैं, जो विभिन्न क्षेत्रों में न केवल समाज बल्कि देश में भी अपनी सक्षम पहचान रखते हैं।

सुशील शर्मा व पवन समाधिया ने बताया कि मुख्य अतिथि के रूप में पीटीआई के पूर्व चेयरमैन प्रमोद गोस्वामी, पूर्व जिला जज दिनेश कुमार शर्मा, कानून मंत्री बृजेश पाठक, ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, मुख्यमंत्री के सूचना सलाहकार शलभमणि त्रिपाठी, प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा बृज बहादुर उपाध्याय, राज्यसभा सांसद हरद्वार दुबे को आमंत्रण भेजा था, उनकी स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। अन्य राजनीतिक दलों के नेता भी आमंत्रित किए गए हैं जिनकी स्वीकृति मिलना शेष है।

डीके वशिष्ठ ने कहा कि आज की परिस्थिति में सभी राजनीतिक दल ब्राह्मणों को रिझाने में लगे हैं। हम इस बात पर भी मंथन करेंगे कि समाज व राष्ट्र के हित के लिए क्या आवश्यक है।

मनीष रघु पंडित ने कहा कि अतिथियों एवं समाज के वरिष्ठ जनों के विचार और अनुभव निश्चित रुप से हम सब में ऊर्जा का संचार करेंगे और हमें एकता के सूत्र में बांधने का काम करेंगे।

शैलेन्द्र कुमार शर्मा ने कहा कि समाज को एकजुट करने के सकारात्मक उद्देश्य को लेकर हमसब, सभी  ब्राह्मण बन्धुओं व आप सभी पत्रकार बंधुओं के सहयोग से इस आयोजन को कर रहे हैं। यह आयोजन हम सब विप्र बन्धुओं का है। इसलिए जो भी विप्र बन्धु आपके माध्यम से हमको पढ़ सुन रहे हों उनसे आग्रह है कि वो सपरिवार एवं इष्ट मित्रों के साथ कार्यक्रम में पधारें। आप सभी सादर आमंत्रित हैं। हम सबको आपके आगमन की प्रतीक्षा रहेगी। प्रेसवार्ता में ब्राह्मण समाज के जगदीश पचौरी, रवि शर्मा, सजल भारद्वाज, अंकुर शर्मा, राहुल शर्मा, मनीष थापक, अमित गोस्वामी, बृजभूषण समाधिया आदि उपस्थित थे।

Dr. Bhanu Pratap Singh