Lock Down का नियम तोड़ने पर दाती महाराज गिरप्तार

Lock Down का नियम तोड़ने पर दाती महाराज गिरप्तार

Crime NATIONAL POLITICS RELIGION/ CULTURE

दिल्‍ली के असोला में स्थित शनिधाम मंदिर में कराई थी पूजा

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिल को कार्रवाई करनी पड़ी
News Delhi (Capital of India) दिल्‍ली के असोला में स्थित शनिधाम मंदिर में लॉकडाउन के दौरान पिछले दिनों धार्मिक आयोजन करने के मामले में दाती महराज को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह अलग बात है कि बुधवार देर रात ही हुई गिरप्तारी के बाद उन्हें थाने से ही जमानत पर रिहा कर दिया गया। इस आयोजन में शिरकत करने वाले कुछ अन्य लोगों पर भी कार्रवाई की जाएगी। दिल्‍ली के शनिधाम मंदिर में संस्थापक दाती महाराज की गिरफ्तारी की पुष्टि खुद डीसीपी अतुल ठाकुर ने की। दाती महराज पर मंदिर में भीड़ जुटाकर शारीरिक दूरी के नियमों के उल्लंघन का आरोप लगा है। \

थाने से जमानत

लॉकडाउन का उल्लंघन कर असोला स्थित शनिधाम मंदिर में पूजा करने के आरोप में शनिधाम के संस्थापक दाती महाराज को बुधवार देर रात पुलिस ने गिरफ्तार किया। उसके बाद करीब 1 घंटे तक पूछताछ करने के बाद दाती महाराज को थाने से ही जमानत दे दी गई। पुलिस का कहना है कि पूजा के दौरान मंदिर में उपस्थित अन्य आरोपितों की पहचान कर ली गई है। जल्द ही उन पर भी कार्रवाई की जाएगी। शनिधाम में पूजा के संबंध में एक वीडियो भी वायरल हुआ था। इसके बाद पुलिस को कार्रवाई के लिए बाध्य होना पड़ा।

1 thought on “Lock Down का नियम तोड़ने पर दाती महाराज गिरप्तार

  1. Pingback: News: Breaking News, National news, Latest Bollywood News, Sports News, Business News and Political News | livestory time

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *