आगरा: प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने बुधवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर मुलाकात कर जिले के समुचित विकास के कई अहम विषयों पर चर्चा की। उन्होंने जिले में नक्षत्रशाला स्वीकृत करने तथा एस.एन. मेडिकल कॉलेज के उच्चीकरण और विस्तारीकरण के लिए विगत मंत्री परिषद की बैठक में स्वीकृत प्रस्ताव पर आभार व्यक्त किया। उपाध्याय ने कोठी मीना बाजार पर शिवाजी स्मारक का अधिष्ठापन और तहसील फतेहाबाद के मढ़ायना गाँव में 12 एकड़ भूमि पर 12 ज्योतिर्लिंग के मंदिरों की स्थापना हेतु आधारभूत सुविधायें उपलब्ध कराने, शहीद शुभम गुप्ता की मूर्ति का अनावरण करने, आई.टी. पार्क का लोकार्पण करने, ताजनगरी स्थित आगरा जोनल पार्क को गोविन्द-गीता वाटिका के रूप में विकसित करने, शिवाजी म्यूजियम के निर्माण को पुनः प्रारम्भ करने पर विस्तार से चर्चा की।
गौरतलब है कि एस.एन. मेडिकल कॉलेज में एम्स स्तरीय सुविधाओं के लिए योगेन्द्र उपाध्याय द्वारा किये गये प्रयासों से लेडी लॉयल हास्पीटल का एस.एन. मेडिकल कॉलेज में विलीनीकरण स्वीकृत कराया गया था। विगत सप्ताह ही वहां स्थित भवन सं. 24ए व 24 बी के ध्वस्तीकरण को स्वीकृत कराकर एस.एन. मेडिकल कॉलेज के उच्चीकरण का मार्ग प्रशस्त कराया गया है। विलीनीकरण हेतु भूमि पूजन के लिए मुख्यमंत्री को आग्रह किया गया और आई.टी. पार्क का हब बनाने के लिए शास्त्रीपुरम में निर्मित आई.टी. पार्क का लोकार्पण और जी.आई.सी. के निकट भूखण्ड पर नक्षत्रशाला अधिष्ठापित करने हेतु भूमिपूजन के लिए भी उनको अनुरोध किया गया।
मुगल म्यूजियम का निर्माण कार्य पुनः शुरू कराये जाने के लिए भी अनुरोध किया गया। आगरा के शहीद शुभम गुप्ता की मूर्ति जो कुंआखेड़ा, फतेहाबाद रोड पर स्थापित की गई है, उसके अनावरण के लिए भी मुख्यमंत्री से अनुरोध किया गया। चर्चा के दौरान तहसील फतेहाबाद स्थित ग्राम मढ़ायना में डॉ डीवी शर्मा द्वारा 12 एकड़ भूमि पर शिवजी के 12 ज्योतिर्लिंगों के मंदिर हेतु जमीन और उसके निर्माण करने के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जिसके लिए सरकार की ओर से इन्फ्रास्ट्रक्चर की संरचना को मुख्यमंत्री ने सैद्धान्तिक स्वीकृति दे दी।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
- जैन साध्वी बनने जा रही 8 वर्ष से लेकर 74 वर्ष उम्र की 91 बहनें, कई MBBS, MBA, CA, CS और फैशन डिजाइनर भी, मां के साथ बेटी भी ले रही साध्वी दीक्षा - December 14, 2024
- भाजपा जिलाध्यक्ष के लिए योग्यताएं घोषित, संजय भाटिया और सूर्य प्रताप शाही ने दी खास जानकारी, जानिए बृज क्षेत्र में क्या हो रहा - December 14, 2024
- नोएडा में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, अमेरिकी नागरिकों को बनाते थे निशाना, 76 लोग गिरफ्तार - December 14, 2024