हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की आने वाली रोमांटिक फिल्म से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। पहले यह फिल्म विकिर फिल्म्स के बैनर तले बन रही थी, लेकिन अब इसका प्रोडक्शन प्ले डीएमएफ ने अपने हाथों में ले लिया है। यह प्रोडक्शन हाउस अंशुल गर्ग का है।
फिल्म का निर्देशन मिलाप ज़वेरी कर रहे हैं और इसे राघव शर्मा को-प्रोड्यूस कर रहे हैं। जब इस फिल्म की पहली झलक और इसका वर्किंग टाइटल ‘दीवानियत’ सामने आया था, तब इसने काफी चर्चा बटोरी थी। लेकिन रचनात्मक मतभेदों और फिल्म की दिशा में बदलाव के कारण अब इसे नए प्रोडक्शन हाउस के साथ आगे बढ़ाया जा रहा है।
इस बदलाव को फिल्म की यात्रा में एक बड़ा मोड़ माना जा रहा है। अंशुल गर्ग, जो म्यूज़िक और डिजिटल एंटरटेनमेंट की दुनिया में अपने नए और हटके कामों के लिए जाने जाते हैं, अब इस फिल्म की पूरी ज़िम्मेदारी लेंगे। उम्मीद की जा रही है कि उनके आने से फिल्म को एक नई सोच और जोश मिलेगा।
खबरें ये भी हैं कि फिल्म की कहानी और उसका प्रस्तुत करने का तरीका अब बदला जा रहा है, ताकि यह प्ले डीएमएफ की भावनाओं से जुड़ने वाली और युवाओं को पसंद आने वाली शैली में ढल सके।
इस बदलाव का असर फिल्म के बाकी हिस्सों पर भी पड़ा है। अब फिल्म का नाम और इसकी रिलीज़ की योजना भी बदली जा रही है, ताकि सब कुछ नए नजरिए के हिसाब से हो।
-up18News
- Agra News: कुल्हाड़ा पहाड़ का संयुक्त निरीक्षण, यूपी सीमा में अवैध खनन के कोई संकेत नहीं - December 31, 2025
- मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में आगरा स्मार्ट सिटी की 39वीं बोर्ड बैठक सम्पन्न, ट्रैफिक सिस्टम व ‘मेरा आगरा’ ऐप पर विशेष जोर - December 31, 2025
- Agra News: लोकतंत्र के प्रहरी लोकबंधु राजनारायण की पुण्यतिथि पर समाजवादियों ने अर्पित की श्रद्धांजलि - December 31, 2025