ATM

ATM से लाखों रुपये ले गया नंगे पैर आया बदमाश, देखें वीडियो

Crime REGIONAL

Agra (Uttar Pradesh, India) थाना जगदीशपुरा के अंतर्गत आवास विकास कॉलोनी में पदम प्लाजा बहुमंजिली भवन है। यहां अनेक कार्यालय हैं। इसीके परिसर में बैंक का एटीएम था। रात्रि में एक बदमाश नंगे पर आया और एटीएम से साढ़े छह लाख रुपये लेकर फरार हो गया। घटना की जानकारी होती एसएसपी बबलू कुमार मौके पर पहुंचे। घटनास्थलका निरीक्षम किया। एसएसपी का कहना है कि  लुटेरों को जल्दी पकड़ लिया जाएगा। अनलॉक के बाद यह पहली बड़ी वारदात है।

रात्रि दो बजे की घटना

सीसीटीवी में एक बदमाश एटीएम में घुसता हुआ और कैश ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है। शुक्रवार को लोग जब एटीएम से पैस निकालने पहुंचे तो पाया कि एटीएम टूटा हुआ था। एडीएम सिंडीकेट बैंक का था। यह भी विचारणीय है कि एटीएम की सुरक्षा में गार्ड क्यों नहीं था, जबकि सख्त निर्देश है कि प्रत्येक एटीएम पर सुरक्षा गार्ड होना चाहिए। घटना रात्र दो बजे के आसपास की है।