रामलला का प्रसाद घर पर मंगवाने के लिए अब किसी को प्रसाद लाने के लिए नहीं कहना पड़ेगा. इसके लिए आपको घर बैठे ऑनलाइन इस वेबसाइट पर प्रसाद का ऑर्डर देना होगा. सबसे अच्छी बात ये है कि आपको इस प्रसाद के कोई पैसे भी नहीं देने पड़ेंगे.
राम प्रसाद के लिए आपको गूगल पर जाना है और KHADI ORGANIC टाइप करना है. इसके बाद आपको सबसे ऊपर खादी ऑर्गेनिक की वेबसाइट दिख जाएगी.
यहां आपको फ्री प्रसाद का ऑप्शन शो होगा. इस ऑप्शन पर क्लिक करें.इसके बाद आपको ऐड टू कार्ट और Buy now का ऑप्शन मिलेगा.
आप Buy now पर क्लिक करें और अपने लिए प्रसाद ऑर्डर कर सकते हैं. हो सकता है कि आपको इसके प्रोसेसिंग में थोड़ा इंतजार करना पड़े. अपना पूरा एड्रेस भरें और मांगी गई डिटेल्स सावधानी से भरें.
डिलीवरी मिलने में हो सकती है देरी
जैसा कि ऊपर भी बताया गया है कि संभावना है कि आपका ऑर्डर कंफर्म होने में समय लग सकता है. इस वेबसाइट पर दी जानकारी के मुताबिक, आप अपने ऑर्डर के कंफर्म होने के बाद उसे 22 जनवरी के बाद ही ट्रैक कर पाएंगे.
इसके अलावा वेबसाइट आपको केवल एक ही प्रसाद का डिब्बा मुफ्त में डिलीवर कर सकती है. अगर आपको ऑर्डर प्लेस करने के बाद कोई कंफर्मेशन मैसेज या किसी भी तरह की कोई अपडेट नहीं मिलती है तो आप इनके कॉन्टैक्ट नंबर पर भी कॉल या मैसेज कर सकते हैं. एक बात का ध्यान रखें कि आपको इसके लिए किसी भी तरह की ट्रांजेक्शन नहीं करनी है.
– एजेंसी
- Agra News: खत्री पंजाबी सेवा समिति द्वारा आयोजित रंगोत्सव में अबीर गुलाल, फूलों से खेली ढोल की थाप पर भांगड़ा-गिद्दा कर होली - March 11, 2025
- अनहद कृति वार्षिकोत्सव: ‘विश्व-शांति, सहकार के सरोकार’ हिन्दी-गोष्ठी मियामी में - March 11, 2025
- रानी चटर्जी का तूफानी अंदाज़: शेमारू उमंग के शो ‘जमुनीया’ में दिखा दमदार किरदार! - March 11, 2025