rss

Lock Down में RSS कर रहा इस तरह से सेवा, देखें तस्वीरें

NATIONAL REGIONAL

कोरोना काल में सभी बन्धुओं को आत्मनिर्भर  बनाने का प्रयासः प्रमोद चौहान

Agra (Uttar Pradesh, India) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) आगरा छावनी महानगर द्वारा बसई खुर्द स्थित सेवा बस्ती में  जाटव समाज उत्थान समिति  आगरा के माध्यम से अभावग्रस्त परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित की।

आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास

इस अवसर उपस्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बृज प्रान्त के सह सम्पर्क प्रमुख प्रमोद चौहान ने सभी को आश्वस्त करते हुए कहा कि जब भी हमारे किसी बन्धु और समाज पर कोई आपत्ति आती है तो संघ हमेशा ऐसे सहायता के लिये तत्पर रहता है और रहेगा। श्री प्रमोद चौहान जी ने बताया कि संकट के इस कोरोना काल में सभी बन्धु आत्मनिर्भर बनें, इसके लिए हम भरसक प्रयास कर रहे हैं। इस कार्य में हमें समाज के साकारात्मक सहयोग की आवश्यकता है।

निःस्वार्थ भाव से सेवा

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आगरा छावनी महानगर के सह महानगर कार्यवाह ने बताया कि हम सभी स्वयंसेवक लॉकडाउन के पहले ही दिन से अपने समाज के बन्धुओं की सेवा में लगे हुए हैं। पैदल प्रवासी मजदूरों को भोजन उपलब्ध कराना, सब्जी विक्रेताओं आदि को सेनीटाइजर उपलब्ध कराना, मास्क बांटना, कोरोना योद्धाओं के उत्साहवर्धन हेतु उनका स्वागत कर आभार प्रकट करना, घुमन्तू परिवारों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराना जैसे अनेक सेवा कार्य निस्वार्थ भाव से स्वयंसेवक कर रहे हैं।

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर ललित प्रजापति, रूप सिंह सोनी, चिराग, रवि माहौर, अम्बुज, पवन शर्मा, रामकेश यादव, ओमप्रकाश प्रजापति, विवेक लोधी, पुलकित आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। यह जानकारी हरेन्द्र दुबे ने दी।