फतेहपुर सीकरी में हुई घटना, पुलिस ने बच्ची को मेडिकल के लिए आगरा भेजा
शौच के लिए गई थी, वहीं से बाइक पर उठा ले गए, फिर चारपाई पर पटककर भागे
Agra, Uttar Pradesh, India. हाथरस, बलरामपुर, बुलंदशहर के बाद आगरा के फतेहपुर सीकरी में भी सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया है। यहां शौच के लिए गई नाबालिग लड़की को युवक मोटर साइकिल पर उठा लए गए। बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाया। बाद में लड़की को मरणासन्न अवस्था में छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने बच्ची को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए फतेहपुर सीकरी से आगरा भेजा है।
शौच के लिए गई थी
यह शर्मनाक घटना आगरा के थाना फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के जाजौली गांव की है। 30 सितम्बर, 2020 की शाम को 12 -13 साल की नाबालिग लड़की शौच के लिए खेत में गई थी। उसी दौरान गांव के दो युवकों उसे मोटरसाइकिल पर बैठाकर ले गए। किसी अन्य स्थान पर ले जाकर उसके सात दुष्कर्म किया। जब बच्ची मरणासन्न अवस्था में पहुंच गई तो मोटर साइकिल पर बैठाकर उसको गांव में स्थित एक धर्मशाला में चारपाई पर फेंककर भाग गए।
क्या कहना है कि परिजन और पुलिस का
किसी ने उस बच्ची को पहचाना और परिजनों को सूचित किया। परिचन आए तो बच्ची की हालत देखकर सन्न रह गए। उनका कहना है कि बच्ची के साथ रेप हुआ है। हमें न्याय चाहिए। उनका कहना था कि हम तो बच्ची की तलाश कर रहे थे। इस बारे में फतेहपुर सीकरी की एएसपी अभिषेक कुमार का कहना है कि बच्ची के परिजनों से तहरीर ले ली गई है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। सख्त कार्रवाई होगी।
- हिंदी से न्याय अभियान: देशभर से अब तक पौने दो करोड़ हस्ताक्षर - September 28, 2024
- अंतरराष्ट्रीय ताजरंग महोत्सव में नौ हस्तियों को नवरत्न सम्मान, यहां देखें पूरी सूची - September 22, 2024
- अंतरराष्ट्रीय ताज रंग महोत्सव में देश-विदेश से आए रंगकर्मी जमा रहे रंग, चाहिए आपका संग, आज अंतिम दिन - September 22, 2024