• आगरा के फुटवियर उद्योग के खाते फिर आई बड़ी सफलता
• प्रदेश की 21 औद्योगिक इकाइयों में चमका आगरा का जूता
आगरा। उत्पादन में उत्कृष्ठता के लिए प्रदेश सरकार के उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय उत्तर प्रदेश की ओर से सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम हेतु राज्य सरकार पुरस्कार हेतु बुधवार को प्रदेश की 21 औद्योगिक इकाइयों को पुरस्कृत किया गया। यह अवार्ड मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना द्वारा लखनऊ के अवध शिल्प ग्राम में उत्तर प्रदेश दिवस के मौके पर प्रदान किये गए।
आगरा की चार औद्योगिक इकाइयों को मिले पुरुस्कार में फुटवियर इकाइयों में डावर फुटवियर, आर्यमान फुटवियर, काजिको इंडस्ट्रीज एवं विनोद कुमार गुप्ता एंड एसोसिएट्स को सम्मानित किया गया। प्रदेश सरकार के इस अवार्ड को आर्यमान फुटवियर एक्सपोर्ट्स की ओर समूह के एमडी एवं एफएएफएम अध्यक्ष कुलदीप कोहली ने प्राप्त किया .
वहीं डावर फुटवियर इंडस्ट्री के चेयरमैन एवं एफमेक अध्यक्ष पूरन डावर निजी व्यस्तता के चलते पुरस्कार ग्रहण करने नहीं पहुँच सके उनकी ओर से यह अवार्ड राजीव कुमार मिश्रा ने प्राप्त किया।
काजिको इंडस्ट्रीज के जय अग्रवाल एवं विनोद कुमार गुप्ता एंड एसोसिएट्स के विनोद कुमार गुप्ता ने यह पुरुष्कार ग्रहण किया। पुरुस्कृत इकाइयों को प्रदेश सरकार की ओर से प्रमाण पत्र ओर पचास हजार रूपये की राशि का चेक भी प्रदान किया गया।
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025
- मुंबई में 4 अक्टूबर को आयोजित होगा ‘महानायक महागायक – किशोर कुमार और अमिताभ बच्चन’ म्यूज़िकल शो - September 28, 2025