BCCI के 36वें अध्यक्ष चुने गए पूर्व भारतीय क्रिकेटर रोजर बिन्नी – Up18 News

BCCI के 36वें अध्यक्ष चुने गए पूर्व भारतीय क्रिकेटर रोजर बिन्नी

SPORTS

रोजर बिन्नी को मंगलवार 18 अक्टूबर 2022 को भारतीय क्रिकेट बोर्ड BCCI का 36वां अध्यक्ष चुना गया। वह पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली की जगह लेंगे। रोजर बिन्नी को मुंबई में बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक (AGM) में निर्विरोध चुना गया। रोजर बिन्नी 1983 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम के सदस्य हैं। वह उस विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। अब वह नई भूमिका में दिखेंगे।

बीसीसीआई (BCCI) की एजीएम में जय शाह को लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए दोबारा सचिव चुना गया। इसके अलावा जिन्हें निर्विरोध चुना गया उनमें कोषाध्यक्ष आशीष शेलार, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और संयुक्त सचिव देवजीत सेकिया शामिल हैं।

इसके साथ ही बीसीसीआई (BCCI) ने स्पष्ट कर दिया कि वर्तमान अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अध्यक्ष ग्रेग बार्कले का समर्थन करेगा और इस पद के लिए सौरव गांगुली के नाम का समर्थन नहीं करेगा। एजीएम (AGM) में आईसीसी (ICC) और सीईसी (CEC) में बीसीसीआई प्रतिनिधि चुनने के लिए पदाधिकारियों को ही इस पर फैसला लेने का अधिकार दिया गया है।

रोजर बिन्नी का बीसीसीआई अध्यक्ष चुना जाना पहले से ही तय था, क्योंकि इस पद के लिए किसी और ने नामांकन ही नहीं किया था। एजीएम में इस बात को लेकर भी चर्चा होनी थी कि आईसीसी में बीसीसीआई के दो प्रतिनिधि कौन होंगे। आईसीसी की बोर्ड बैठकों में जय शाह के बीसीसीआई का प्रतिनिधि होने की उम्मीद है।

बीसीसीआई (BCCI) ने अब स्पष्ट कर दिया है कि वह ICC चेयरमैनशिप के लिए किसी को नहीं भेजेगा और न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले को दूसरा कार्यकाल देगा। इससे पहले सोमवार 17 अक्टूबर 2022 को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध करेंगी कि वह देश के पूर्व क्रिकेटर को आईसीसी अध्यक्ष के पद के लिए चुनाव लड़ने की अनुमति दें।

सौरव गांगुली पश्चिम बंगाल में एक लोकप्रिय चेहरा हैं। उन्हें बीसीसीआई से हटाने पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और भाजपा के बीच राजनीतिक तनातनी शुरू हो गई है। माकपा और कांग्रेस ने भी गांगुली के क्रिकेट निकाय से बाहर होने पर सवाल उठाया है। गैर-भाजपा दलों ने आरोप लगाया है कि पूर्व क्रिकेटर को भाजपा में शामिल होने के लिए ना कहने की कीमत चुकानी पड़ी है।

बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने एजीएम के बाद कहा, ‘बीसीसीआई एजीएम ने आम सभा के पदाधिकारियों को आईसीसी के लिए बोर्ड का प्रतिनिधि चुनने का अधिकार देने का फैसला किया है। जहां तक आईसीसी चुनाव में बीसीसीआई किसका समर्थन करेगा, हम तय करेंगे कि कब किसका करना है।’

ये हैं बीसीसीआई (BCCI) के नए पदाधिकारी

अध्यक्ष: रोजर बिन्नी (कर्नाटक)
सचिव: जय शाह (गुजरात)
उपाध्यक्ष: राजीव शुक्ला (उत्तर प्रदेश)
कोषाध्यक्ष: आशीष शेलार (महाराष्ट्र)
संयुक्त सचिव: देवजीत सैकिया (असम)
आईपीएल चेयरमैन: अरुण धूमल (हिमाचल प्रदेश)

Dr. Bhanu Pratap Singh