SBI CBO Recruitment 2022: भारतीय स्टेट बैंक का अब 1422 सरकारी नौकरियों का ऑफर, आवेदन आज से शुरू – AGRA BHARAT HINDI E-NEWS

SBI CBO Recruitment 2022: भारतीय स्टेट बैंक का अब 1422 सरकारी नौकरियों का ऑफर, आवेदन शुरू

NATIONAL

SBI CBO Recruitment 2022 स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने क्लर्क और पीओ के कुल 6681 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के बाद अब सर्किल बेस्ड ऑफिसर के कुल 1422 पदों के लिए एक और भर्ती निकाली है।

नई दिल्ली । SBI CBO Recruitment 2022: बैंक में स्नातकों के लिए सरकारी नौकरी या एसबीआइ भर्ती के मौकों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए लिए एक और खुशखबरी। देश के सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक – भारतीय स्टेट बैंक ने क्लर्क (5008 पद) और पीओ (1673 पद) के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के बाद अब देश भर में स्थित विभिन्न सर्किल में कुल 1400 से अधिक सर्किंल बेस्ड ऑफिसर (सीबीओ) की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। बैंक द्वारा जारी एसबीआइ सीबीओ भर्ती 2022 अधिसूचना के मुताबिक सीबीओ के कुल विज्ञापित 1422 पदों में से सबसे अधिक 300 रिक्तियां असम, अरूणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड और त्रिपुरा राज्यों के लिए हैं। वहीं, इसके बाद 212 महाराष्ट व गोवा, 201 राजस्थान, 176 तेलंगाना और 175-175 ओडिशा एवं पश्चिम बंगाल/सिक्किम/अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह के लिए हैं।

SBI CBO Recruitment 2022: स्टेट बैंक सर्किंल बेस्ड ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया

ऐसे में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा निकाले गए सर्किल बेस्ड ऑफिसर पदों के लिए आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार एसबीआइ की आधिकारिक वेबसाइट, sbi.co.in पर भर्ती सेक्शन में एक्टिव किए गए लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से एसबीआइ सीबीओ भर्ती 2022 अधिसूचना PDF डाउनलोड कर सकते हैं और सीधे ऑनलाइन आवेदन पेज पर जा सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवार पहले पंजीकरण करें और फिर आवंटित पंजीकरण संख्या व पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करके अपना अप्लीकेशन सबमिट करें। एसबीआइ ने सीबीओ भर्ती 2022 के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये निर्धारित किया है। हालांकि, एससी / एसटी / दिव्यांग उम्मीदवारों को शुल्क नहीं भरना है। आवेदन प्रक्रिया आज, 18 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है, उम्मीदवार 7 नवंबर 2022 तक अप्लाई कर सकेंगे।

SBI CBO Recruitment 2022: स्टेट बैंक सर्किंल बेस्ड ऑफिसर भर्ती के लिए योग्यता मानदंड

एसबीआइ सीबीओ भर्ती 2022 अधिसूचना के मुताबिक वे ही उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं जिन्होंने किसी भी विषय में स्नातक डिग्री प्राप्त की हो। मेडिकल, इंजीनियरिंग, चार्टर्ड एकाउंटेंट, कॉस्ट एकाउंटेंट, आदि किए उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार की आयु 30 सितंबर 2022 को 21 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसका अर्थ है कि उम्मीदवार का जन्म 30 सितंबर 2001 के बाद और 1 अक्टूबर 1992 से पहले नहीं हुआ होना चाहिए। हालांकि, विभिन्न आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के केंद्र सरकार के नियमों के मुताबिक अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी गई है, अधिक जानकारी के लिए एसबीआइ सीबीओ भर्ती 2022 अधिसूचना देखें।

Dr. Bhanu Pratap Singh