Manjinder Jeet Singh Sirsa

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी दिल्ली के पूर्व प्रधान मनजिंदर जीत सिंह सिरसा ने गुरुद्वारा माईथान आगरा में बताया कि सिख भाजपा को सपोर्ट क्यों करें

Election POLITICS

Live Story Time

Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और दिल्ली से गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व प्रधान मनजिंदर जीत सिंह सिरसा सोमवार को आगरा आए। उन्होंने गुरुद्वारा माईथान में माथा टेका। सिख समाज के साथ एक बैठक भी की। सिखों को समझाया कि लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को वोट क्यों दें।

मनजिंदर जीत सिंह सिरसा ने केंद्र सरकार की ओर से सिख समाज के लिए किए गए कार्यों को के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि जहां अभी तक इतिहास की किताबों में बाबर और औरंगजेब का इतिहास पढ़ाया जाता था तो वही मोदी सरकार के आने के बाद गुरु तेग बहादुर साहिब की शहादत के बारे में पढ़ाया जा रहा है । गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादों की शहादत से देश के बच्चे -बच्चे को रूबरू कराने के लिए उन्होंने साहिबजादों की शहादत दिवस को वीर बाल दिवस के रूप में पूरे देश भर में भव्यता के साथ बनाए जाने के आदेश किया। इसके बाद कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक हर स्कूल में वीर बाल दिवस मनाया जाने लगा। देश का हर बच्चा गुरु साहिब के    साहिबजादों की शहादत के बारे में जान सका ।

उन्होंने कहा कि सिख समाज के युवा विभिन्न तरह की कंपटीशन को अब अपनी मातृभाषा यानी पंजाबी में दे सकते हैं। फौज में भर्ती के दौरान होने वाली परीक्षा में अंग्रेजी की अनिवार्यता भी खत्म की।इसके बाद अब सिख युवक पंजाबी में भी आर्मी की भर्ती से लेकर इंजीनियरिंग व नीट  जैसे बड़ी परीक्षाओं को भी पंजाबी में दे सकते हैं। यह अपने आप में पंजाबी भाषा के लिए गौरव व सम्मान की बात है।

 गुरुद्वारा माईथान में मौजूद सिख समाज के प्रबुद्ध जनों को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस सरकार के दौरान सिखों पर हुए अत्याचार पर भी चर्चा की। 1984 के दंगों के बाद सिख युवाओं की बेरहमी से की गई हत्याओं का भी मामला उठाया। उन्होंने कहा कि 84 के दंगों के कई आरोपियों को सजा दिलवाने में मोदी सरकार ने  पैरवी की और इसके बाद कई आरोपी सलाखों के पीछे पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि सिख समाज का सम्मान भाजपा के साथ ही है। लिहाजा भाजपा को सहयोग करें।

गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा माईथान के प्रधान कँवलदीप सिंह ने उनका स्वागत किया और गुरुद्वारा माईथान के इतिहास के बारे में विस्तार से बताया। इसके अलावा गुरुद्वारा माईथान के हेड ग्रंथी ज्ञानी कुलविंदर सिंह, सुखमनी सेवा सभा के वीर महेंद्र पाल, गुरमीत सेठी, अल्पसंख्यक मोर्चा के ब्रज क्षेत्र महामंत्री बंटी ग्रोवर ने भी अपने विचार रखे। मनजिंदर जीत सिंह सिरसा को विश्वास दिलाया की समाज उनके हाथ मजबूत करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगा।

 बैठक के दौरान आगरा के गुरुद्वारा गुरु का बाग मधु नगर,   गुरुद्वारा कलगीधर सदर बाजार, गुरुद्वारा बालूगंज, शहीद नगर  समेत विभिन्न गुरुद्वारा प्रबंधन समितियां के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। सभी पदाधिकारी ने सरोपा भेटकर मनजिंदर जीत सिंह सिरसा का सम्मान किया। सिरसा के साथ जसमेन सिंह नोनी, रमन थापर, गुरप्रीत बग्गा आदि रहे।

जलेसर में योगी आदित्यनाथ गरजे- सपा सरकार में माफिया सरकार चलाते थे, आज माफिया का सामना पुलिस से होते ही उसकी पेंट गीली हो जाती है

Dr. Bhanu Pratap Singh