जांच में पाया गया आम रास्ता अवरुद्ध करना और अनाधिकृत कब्जा करना
आगरा। दयालबाग में पोइया घाट पर भूमि विवाद में जिला प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। तहसील प्रशासन ने राधास्वामी सत्संग सभा दयालबाग के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित अन्य के विरुद्ध आम रास्ता अवरुद्ध करने तथा अनाधिकृत कब्जा करने की एफआईआर दर्ज करा दी है।
तहसील प्रशासन द्वारा इससे पूर्व मौजा जगनपुर, सिकन्दरपुर व खासपुर में सरकारी जमीन पर राधास्वामी सत्संग सभा द्वारा किये गये अवैध अतिक्रमण व कब्जे का चिन्हांकन भी किया गया। तहसील सदर की राजस्व टीम द्वारा नहर, आम रास्ता, टेनरी, बिजली घर, खाद के गड्ढे, खेल का मैदान व बंजर जमीन के रूप में दर्ज विभिन्न गाटा संख्या की पैमाईश कर चिन्हांकन किया गया।
मौके पर पाया गया कि विभिन्न स्थानों पर गेट, दीवार आदि लगाकर सरकारी भूमि का अवैध अतिक्रमण कर कब्जा किया गया है, जिससे जनसामान्य को आने-जाने में गम्भीर असुविधा का सामना करना पड़ रहा था तथा तनाव की स्थिति बनी हुई थी।
तहसील प्रशासन ने राधास्वामी सत्संगसभा द्वारा उक्त सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण व कब्जे तथा आम रास्ता अवरूद्ध करने पर राधास्वामी सत्संग सभा दयालबाग के अध्यक्ष गुरू प्रसाद सूद, उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव, अनूप श्रीवास्तव तथा अन्य के विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा 447 व सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 की धारा 03 व 05 में थाना न्यू आगरा में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी।
- पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद में बम ब्लास्ट, मौलवी सहित चार लोग घायल - March 14, 2025
- WAVES 2025: डिजिटल कंटेंट क्रिएटर्स के लिए 1 अरब डॉलर का फंड, मोदी सरकार की बड़ी घोषणा - March 14, 2025
- पूरे लद्दाख और कश्मीर व अरुणाचल में डोली धरती, कोई जनहानि की सूचना नही - March 14, 2025