फिलीपींस के नए राष्‍ट्रपति बने फर्डिनांड मार्कोस जूनियर

फिलीपींस के नए राष्‍ट्रपति बने फर्डिनांड मार्कोस जूनियर

INTERNATIONAL


फिलीपींस में रोड्रिगो दुतेर्ते के बाद फर्डिनांड मार्कोस जूनियर नए राष्ट्रपति बन गए हैं. मार्कोस जूनियर को प्यार से बॉन्ग-बॉन्ग भी कहा जाता है. इसी साल मई महीने में हुए राष्ट्रपति चुनाव में उन्होंने 60 फ़ीसदी वोट हासिल किए थे.
उनकी जीत से मार्कोस परिवार ने फ़िलीपींस की सत्ता में ज़ोरदार वापसी की है. मार्कोस परिवार सन् 1986 के विद्रोह के बाद से सत्ता से बाहर था.
मौजूदा राष्ट्रपति रोड्रिगो ड्यूटर्ट की बेटी सारा दुतेर्ते ने भी आज उप-राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली.
मार्कोस जूनियर ने गुरुवार को मनीला के नेशनल म्यूज़ियम में शपथ लेंगे. शपथग्रहण समारोह के लिए देश-विदेश के कई हस्तियों को न्योता दिया गया है.
सुरक्षा के लिए राजधानी में 15 हज़ार से अधिक जवानों को तैनात किया गया है. मार्कोस के पिता फर्डिनांड ने भी 1965 से 1986 तक फ़िलीपींस की सत्ता संभाली थी लेकिन 1986 में मार्कोस परिवार के ख़िलाफ़ लाखों लोग सड़कों पर उतर आए, जिसके बाद बॉन्ग-बॉन्ग सहित पूरा मार्कोस परिवार देश छोड़कर हवाई चला गया था. उस समय मार्कोस की उम्र 28 साल थी. इसके बाद सन 1991 में मार्कोस जूनियर फ़िलीपींस लौटे.
-एजेंसियां

Dr. Bhanu Pratap Singh