तस्‍वीर के जरिए संजय राउत ने कहा, अपने लोगों ने ही गद्दारी की

तस्‍वीर के जरिए संजय राउत ने कहा, अपने लोगों ने ही गद्दारी की

POLITICS


उद्धव ठाकरे के महाराष्ट्र के सीएम पद से इस्तीफ़ा देने के बाद शिवसेना नेता और सांसद संजय राउत ने कहा है कि पार्टी के अपने ही लोगों ने ग़द्दारी की. उन्होंने ये भी कहा कि वो ईडी के सामने पेशी के लिए कल दिल्ली आएंगे.
इससे पहले राउत ने एक तस्वीर भी ट्वीट की, जिसमें एक नुकीली चीज़ से घायल पीठ दिख रही है. इसे शिवसेना के बाग़ियों पर निशाना समझा जा रहा है. राउत ने इस तस्वीर के साथ लिखा- “असल में यही हुआ है.”
संजय राउत ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि “सर्वोच्च न्यायालय ने जिस तरह का निर्णय दिया, उसके बाद से उद्धव ठाकरे का सीएम पद पर रहना ठीक नहीं था. उद्धव ठाकरे जी को ढाई साल के कार्यकाल में सोनिया जी का, शरद पवार जी का सहयोग मिला. लेकिन उन्होंने इस्तीफ़ा देने से पहले कहा कि मेरे अपने ही लोगों ने मुझसे ग़द्दारी की, बेईमानी की…इसलिए ये सरकार अब मैं नहीं चला सकता हूं.”
संजय राउत ने कहा, “शिवसेना सत्ता के लिए नहीं पैदा हुई बल्कि सत्ता शिवसेना के लिए पैदा हुई है. ये बालासाहेब ठाकरे जी का मंत्र रहा हमेशा…हम वापस काम करेंगे और फिर एक बार अपने बलबूते सत्ता में आएंगे.”
ईडी के समन पर पेशी के सवाल पर संजय राउत ने कहा, “मैं कल जाने की कोशिश कर रहा हूं. मैं सांसद हूं. मुझे अपनी ज़िम्मेदारी पता है. मुझे मालूम है कि ये सब कौन कर रहा है, उनके पीछे कौन है और क्यों हो रहा है. ये पूरा देश जानता है. देश के सभी विपक्ष के मुख्यमंत्रियों और नेताओं के फ़ोन मेरे पास आ रहे हैं. अभी-अभी मेरी शरद पवार से भी बात हुई. मैंने उनको भी कहा कि मैं कल जा रहा हूँ. उन्होंने कहा कि संजय तुम अकेले नहीं हो. हम तुम्हारे साथ हैं… तो मुझे डर नहीं है. मैं मेरी बात रखूंगा. हमने ज़िंदगी में कोई गलत काम नहीं किया है.”
महाराष्ट्र की गठबंधन सरकार में अहम दल शिवसेना के 39 विधायक एकनाथ शिंदे की अगुवाई में बाग़ी हो गए थे. इसके बाद राज्यपाल ने गुरुवार को उद्धव ठाकरे सरकार के शक्ति परीक्षण के लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया था.
देर रात तक सुप्रीम कोर्ट में फ़्लोर टेस्ट के आदेश के ख़िलाफ़ सुनवाई चली लेकिन शीर्ष न्यायालय ने फ़्लोर टेस्ट पर रोक नहीं लगाई. इसके कुछ ही देर बाद उद्धव ठाकरे ने फ़ेसबुक लाइव में सीएम पद से इस्तीफ़ा दे दिया था.
-एजेंसियां