rajkumar chahar bjp

किसानों का आरोपः रेलवे लाइन भूमि अधिग्रहण में भेदभावः सांसद राजकुमार चाहर योगी आदित्यनाथ से मिलने लखनऊ रवाना

POLITICS REGIONAL

कीठम से भांडई रेलवे लाइन के लिए भूमि का अधिग्रहण किया

चार गांवों के किसानों ने मुआवजा में भेदभाव का आरोप लगाया

पेड़ के नीचे किसानों के संग एडीएम प्रशासन को भी बैठाया

कमिश्नर से 31 मई तक समस्या का समाधान करने को कहा

Dr Bhanu Pratap Singh

Agra, Uttar Pradesh, India. चार गांवों के किसान बड़े गुस्से में आए। फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर के आवास पर दरी बिछाकर बैठ गए। सांसद घर से बाहर आए तो किसानों का स्वागत किया। मिठाई खिलाई। उनके बीच बैठे। डीएम से बात करके किसानों को लोनिवि अतिथिगृह लेकर आए। वहां पेड़ के नीचे किसानों के बीच बैठकर बातचीत की। एडीएम को भी नीचे ही बैठाया। मुख्यमंत्री को पत्र लिखा। किसानों की समस्या के समाधान के लिए लखनऊ रवाना हो गए हैं। इसके साथ ही 45 दिन से चल रहा किसानों का धरना समाप्त हो गया है।

आवास पर क्या हुआ

ट्रैक्टर ट्रॉली में भकर किसान अचानक ही सांसद राजकुमार चाहर के अर्जुनगर स्थित आवास पर आ धमके। किसानों के बारे में सांसद को पता चला तो उन्होंने लड़कों से कहा कि कुर्सी लाओ। किसानों ने कहा कि हम तो यहीं जमीन पर बैठेंगे। इस पर सांसद ने कहा कि मैं भी आपके साथ बैठूंगा। किसानों ने कहा कि हम यहां से कहीं नहीं जा रहे हैं। यह सुनकर सांसद ने कहा कि बच्चों को गांव भेज देता हूँ, तुम्हीं रहो, तुम्हारा घर है। फिर उन्होंने किसानों को मिठाई खिलाई। शीतल पेय पिलाया। खूब मान-सम्मान किया। बातचीत की। सांसद का नम्रतापूर्ण व्यवहार देखकर किसान पानी-पानी हो गए। वे तो सोच रहे थे कि सांसद को तैश में लाकर ऊधम करेंगे। सांसद ने तो तनिक भी गुस्सा नहीं किया। इसके बाद किसानों ने मुआवजा में भेदभाव की समस्या बताई।

डीएम को फोन किया

सांसद राजकुमार चाहर ने जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह को फोन करके कहा कि तत्काल आइए, हमारे किसान परेशान हैं। डीएम ने कहा- मैं आगरा से बाहर हूँ, एडीएम प्रशासन को भेजता हूँ। जेपी नड्डा के साथ बैठक का समय हो रहा था। इसलिए सांसद ने कहा कि एडीएम को लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस में भेजो। नड्डा जी के साथ बैठक के बाद किसानों से वार्ता कराऊँगा।

412 वर्ष बाद फतेहपुर सीकरी की नई कहानीः जल की कमी पर अकबर ने 1610 में बदली थी राजधानी, अब मोदी घर-घर पहुंचा रहे गंगा का पानी

एडीएम को फर्श पर बैठाया, कमिश्नर से बातचीत

सांसद के साथ ही किसान लोनिवि अतिथि गृह आ गए। सांसद ने किसानों से कहा कि आराम से कमरे में बैठो लेकिन उन्होंने कहा कि हम तो यहीं बैठेंगे। किसान पेड़ के नीचे फर्श बिछाकर बैठ गए। एक घंटा बाद अपर जिलाधिकारी प्रशासन आए। फिर सांसद किसानों के बीच आ गए। पेड़ के नीचे फर्श पर बैठ गए। एडीएम को भी वहीं बैठा लिया। थोड़ी हिचकिचाहट के साथ एडीएम को फर्श पर बैठना पड़ा। किसानों ने अपनी समस्या बताई। एडीएम प्रशासन ने हाथ खड़े कर दिए कि वह कुछ नहीं कर सकते हैं। इस पर सांसद राजकुमार चाहर ने मंडलायुक्त अमित गुप्ता को फोन किया। उनसे कहा कि 31 मई तक किसानों की मुआवजा संबंधी समस्या दूर कराएं। किसान 45 दिन से धरनारत हैं और कोई अधिकारी मौके पर नहीं गया। वे इस समस्या के बारे में मुख्यमंत्री से मिलने आज ही लखनऊ जा रहे हैं।

क्या है समस्या

सांसद राजकुमार चाहर ने बताया कि कीठम से भांडई रेलवे लाइन का निर्माण किया जा रहा है। इसके लिए 31 गांवों की जमीन अधिगृहीत की गई है। सर्किल रेट के हिसाब से मुआवजा दिया जा रहा है। सदर तहसील के गांव खेड़ा भगौर, किरावली तहसील के गांव भिलवाटी, नागर और कुकथला के किसानों को 4-5 लाख रुपये प्रति बीघा मुआवजा दिया जा रहा है जबकि बाजारू कीमत 30 लाख रुपये है। अन्य 27 गांवों के किसानों को 1.27 करोड़ रुपये प्रति बीघा तक मुआवजा मिला है। 2022 में जमीन ली जा रही है और मुआवजा 2017 की रेट पर दिया जा रहा है। गांवों की जमीन मिली हुई है और मुआवजे में भारी अंतर है। गामरी में 75 लाख, बरारा और इटौरा में मुआवजा एक करोड़ रुपये से अधिक है। उन्होंने कहा कि पांच गांवों के किसानों के साथ अन्याय हो रहा है। उन्होंने इस बारे में मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है।

सांसद ने दिल जीत लिया

खेड़ा भगौर के महेश चंद शर्मा (महेश पंडित जी) ने बताया कि किसानों ने क्षेत्रीय विधायक और कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्य और विधायक चौधरी बाबूलाल से भी बातचीत की है। आज सांसद राजकुमार चाहर के पास आए हैं। सांसद ने अपने व्यवहार और मान-सम्मान से हमारा दिल जीत लिया है। हमने भिलावटी में चल रहा धरना समाप्त कर दिया है। कोई दिलीप नामक व्यक्ति फेसबुक पर उल्टी बातें लिख रहा है।

उल्लेखनीय उपस्थिति

इस मौके पर गांव खेड़ा भगौर के चरन सिंह, कालीचरन, करतार सिंह, राजेन्द्र सिंह, गांव नागर के लाखन लाला, भूरा सिंह, मुकेश चंद, राज चौधरी, मेजर सिंह, गांव भिलावली के अमर सिंह वर्मा, बॉबी सारस्वत, रामवीर, मुकेश, हरिओम आदि मौजूद थे।

फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र में 100 करोड़ से 177.74 कि.मी. सड़कें स्वीकृत, राजकुमार चाहर ने प्रधानमंत्री को दिया धन्यवाद

Dr. Bhanu Pratap Singh