rajkumar chahar press varta

फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र में 100 करोड़ से 177.74 कि.मी. सड़कें स्वीकृत, राजकुमार चाहर ने प्रधानमंत्री को दिया धन्यवाद

POLITICS REGIONAL

Agra, Uttar Pradesh, India. केन्द्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को आठ साल पूर्ण हो गए हैं। दूसरे कार्यकाल को भी तीन वर्ष हो गए हैं। इन आठ वर्षों में अनेक उपलब्धियां हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश आशातीत प्रगति कर रहा है। भारत का मान-सम्मान बढ़ा है। भाजपा ने अपने वादे पूरे किए हैं, फिर वह राम मंदिर, धारा 370 हो या कुछ और। विकास के मोर्चे पर भाजपा ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र का समेकित विकास किया जा रहा है। सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। आगरा देहात में हर घर नल के लिए 6779.5 करोड़ रुपये और फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में 100 करोड़ से 177.74 कि.मी. सड़कें स्वीकृत हुई हैं।

नौ विकास खंडों में 21 मार्ग बनेंगे

सांसद राजकुमार चाहर ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र में 100 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 21 सड़कें स्वीकृत कराई गई हैं। सड़कों की लम्बाई 177.74 किलोमीटर है। लोकसभा क्षेत्र में पहली बार इतने व्यापक स्तर पर सड़क निर्माण होगा। यह धनराशि लोक निर्माण विभाग को मिली है। अकोला, बाह, सैंया, फतेहाबाद, जगनेर, अछनेरा, फतेहपुर सीकरी, शमसाबाद, खेरागढ़ विकास खंडों के ग्रामों में सड़कें बनाई जाएंगी।

प्रधानमंत्री जी का धन्यवाद

होटल पीएल पैलेस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांसद राजकुमार चाहर ने बताया कि सड़क बनाने का काम लोक निर्माण विभाग करेगा। सड़क निर्माण उच्चकोटि का कराया जाएगा। एक, दो तीन जून को सड़क निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया जाएगा।  उन्होंने कहा- सड़कें स्वीकृत करने के लिए मैं फतेहपुर सीकरी की जनता की ओर से प्रधानमंत्री जी का धन्यवाद करता हूँ।प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा किसान मोर्चा बृज क्षेत्र के अध्यक्ष प्रशांत पौनिया, भाजपा कार्यकर्ता दिनेश पचौरी, सतेन्द्र यादव आदि मौजूद थे।

पत्रकारों से बातचीत करते सांसद राजकुमार चाहर। साथ में दिनेश पचौरी बाएं और प्रशांत पौनिया दाएं।

सबसे लम्बी सड़क फतेहाबाद में

अकोला ब्लॉक में अकोला से बसैया रायमल तक 638.39 लाख रुपये में 8 किलोमीटर, किरावली कागारौल मार्ग से सोनिगा मार्ग 208.10 लाख रुपये में 5 किलोमीटर लम्बी सड़क बनेगी। बाह विकास खंड में बाह से कैंजरा मार्ग 748.57 लाख रुपये में 10 किलोमीटर, जरार क्वारी हरलाल पुरा चम्बल नदी मार्ग 325.44 लाख रुपये में 12.5 किलोमीटर, डगरूपुरा से पिनाहट-भदरौली मार्ग वाया बड़ौस 309. 84 लाख रुपये में 6.250 किलोमीटर लम्बी सड़क बनेगी। फतेहाबाद में एवीके मार्ग से प्रतापपुरा ईंधौन मार्ग 1330.08 लाख रुपये में 16.450 किलोमीटर, फतेहाबाद एवीके मार्ग से बरीपुरा सिकरारा तक 448.92 लाख रुपये में 8.7 किलोमीटर, फतेहाबाद-फिरोजाबाद मार्ग से स्वारा तक 394.02 लाख रुपये से 7.870 किलोमीटर, निहोबरा मझारा निबोहरा वाया रामपुर भक्तू मढ़ैया तक 258.25 लाख रुपये 5 कि.मी., फतेहाबाद निबोहरा मार्ग से कांकरपुर- कांकपुर से बिहारी तक 292.18 लाख रुपये में 6.040 कि.मी. लम्बी सड़क बनेगी।

ये सड़कें हुई स्वीकृत

शमसाबाद विकास खंड में ए एसआर मार्ग से नगला विक्की गढ़ी लाल खुर्द तक 268.20 लाख रुपये में 5 कि.मी. लम्बी सड़क बनेगी। जगनेर में सीएटीके मार्ग से झींटपुरा (जगनेर बसेड़ी मार्ग) वाया नोनी वीरभान तक 671.06 लाख रुपये में 9.2 कि.मी. लम्बी सड़क का निर्माण होगा। सैंया विकास खंड में एसआईए एफ मार्ग से मोहनपुर सिलोखर दारा नगर 239.31 लाख रुपये में 8.610 किलोमीटर, एनएच-3 मार्ग से एसआईएस एफ मार्ग वाया तेहरा अनूप का पुरा तक 479.29 लाख रुपये में 8.800 किलोमीटर, इरादतनगर मार्ग से छत्तापुरा वाया रहलई पुसैता तक 634.11 लाख रुपये में 11.500 किलोमीटर सड़क बनेगी। फतेहपुर सीकरी विकास खंड में एनएच-11  (किलोमीटर 39) रसूलपुर से वाया पतसाल सनौठी मोहम्मदपुर तक 474.44 लाख रुपये में 8.850 कि.मी., मंडी मिर्जा खां से ओलैंडा वाया नगला देविया तक 199.85 लाख रुपये से 5 किलोमीटर लम्बी सड़क बनेगी। अछनेरा विकास खंड में रायभा से किरावली-अछनेरा मार्ग वाया धनौली 232.17 लाख रुपये से 5 किलोमीटर, किरावली से कलिया वाया नुनिवाया नगरिया तक 471.75 लाख रुपये से 8.3 किलोमीटर लम्बी सड़क का निर्माण किया जाएगा। खेरागढ़ ब्लॉक में खेरागढ़ से नगला कमाल मार्ग 362.90 लाख रुपये में 6.30 किलोमीटर सड़क स्वीकृत की गई है।

 

Dr. Bhanu Pratap Singh