नकली कीटनाशक बनाने की फैक्टरी पकड़ी, 50 लाख का माल बरामद, देखें वीडियो

नकली कीटनाशक बनाने की फैक्टरी पकड़ी, 50 लाख का माल बरामद, देखें वीडियो

Crime NATIONAL REGIONAL

कृषि विभाग की कार्रवाई से मची खलबली, सात लोग हिरासत में लिए गए
Mathura (Uttar Pradsh, India)। मथुरा जिले के सौंख क्षेत्र में नकली कीटनाशक दवा बनाने वाली फैक्टरी का भंडाभोड़ हुआ है। कृषि विभाग की टीम ने  फैक्टरी पर छापा मारा। फैक्टरी में करीब 50 लाख रुपये कीमत की नकली दवाएं, इनमें उपयोग किए जाने वाले रसायन, रैपर  और पैकिंग मशीन बरामद की गई हैं। मौके से सात लोगों को हिरासत में लिया गया है।

सात लोग हिरासत में

जनपद स्तर पर बड़ी मात्रा में किसान कृषि के लिए कीटनाशक दवाओं का उपयोग करते हैं। इसी का फायदा उठाने के लिए गांव लालपुर में ओम प्रकाश के मकान में नकली कीटनाशक दवा और बीज तैयार किए जा रहे थे। नकली माल को आसपास क्षेत्र के साथ जनपद भर में विभिन्न दुकानों के माध्यम से बेचा जा रहा था। सात लोगों को हिरासत में लिया गया है।

मची खलबली

किसी ने इसकी जानकारी कृषि विभाग को दे दी। इसके बाद कृषि रक्षा इकाई की टीम ने जानकारी जुटाई और विभूति चतुर्वेदी के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस के साथ पहुंची कृषि विभाग की टीम को देखकर गांव में खलबली मच गई। टीम ने ओमप्रकाश के मकान में बड़ी मात्रा में नकली कीटनाशक दवाएं, बीज और इन्हें तैयार करने में प्रयुक्त रसायन, रेपर और मशीन मिले, जिन्हें अपने कब्जे में ले लिया गया है। बताया जा रहा है कि नकली कीटनाशक दूसरे जिलों में सप्लाई किया जाता था।

50 लाख रुपये मूल्य की दवाइयां

इस संबंध में जिला कृषि रक्षा अधिकारी विभूति चतुर्वेदी ने बताया कि फैक्टरी से करीब 50 लाख रुपये कीमत की दवाएं और बीज के साथ पैकिंग करने वाली मशीन बरामद की है। साथ ही सात लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की गई।

1 thought on “नकली कीटनाशक बनाने की फैक्टरी पकड़ी, 50 लाख का माल बरामद, देखें वीडियो

  1. Pingback: News: Breaking News, National news,Sports News, Business News and Political News | livestory time

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *