मुंबई। (अनिल बेदाग): स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी (realme) ने भारतीय बाजार में अपनी बहुप्रतीक्षित रियलमी 16 प्रो सीरीज को लॉन्च कर प्रीमियम मिड-रेंज सेगमेंट में खलबली मचा दी है। यह नई सीरीज न केवल अपनी दमदार परफॉर्मेंस के लिए जानी जा रही है, बल्कि कैमरा और डिजाइन के मामले में भी बड़े-बड़े फ्लैगशिप फोन को टक्कर दे रही है.
कैमरा: फोटोग्राफी का नया ‘मास्टर’
इस सीरीज की सबसे बड़ी यूएसपी इसका 200 मेगापिक्सल का ल्यूमाकलर पोर्ट्रेट मास्टर कैमरा है। विशेष रूप से रियलमी 16 प्रो+ में 3.5x पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस के साथ एक फुल-फोकल पोर्ट्रेट किट दी गई है। यह तकनीक न केवल शानदार ज़ूम प्रदान करती है, बल्कि फोटो में नैचुरल स्किन टोन और ‘हेयर-लेवल’ ब्लर इफेक्ट भी देती है। कंटेंट क्रिएटर्स के लिए इसमें 4K HDR वीडियो और एआई-आधारित एडवांस एडिटिंग फीचर्स शामिल किए गए हैं।
डिजाइन: ‘अर्बन वाइल्ड’ का जादू
रियलमी ने इस बार मशहूर जापानी डिज़ाइनर नाओतो फुकासावा के साथ हाथ मिलाया है। फोन को ‘अर्बन वाइल्ड डिज़ाइन’ दिया गया है, जो बायो-बेस्ड ऑर्गेनिक सिलिकॉन बैक और व्हीट-ग्रेन टेक्सचर के साथ आता है। इसकी सॉफ्ट कर्व्ड बॉडी न केवल इसे देखने में प्रीमियम बनाती है, बल्कि हाथों में पकड़ने के लिए भी यह बेहद आरामदायक (In-hand feel) है।
एआई इनोवेशन और परफॉर्मेंस
पावरफुल परफॉर्मेंस के साथ-साथ इस सीरीज में एआई (AI) इंटीग्रेशन पर विशेष ध्यान दिया गया है, जो कैमरा प्रोसेसिंग से लेकर बैटरी ऑप्टिमाइजेशन तक को बेहतर बनाता है। यह सीरीज उन यूज़र्स के लिए एक बेहतरीन विकल्प है जो किफायती दाम में लग्जरी अनुभव और बेहतरीन फोटोग्राफी चाहते हैं।
- हापुड़: मजदूर पति ने खून-पसीना एक कर पत्नी को बनाया ‘दरोगा’, वर्दी मिलते ही पत्नी ने पति और ससुराल पर ठोंका दहेज का केस - January 9, 2026
- आगरा के नामी नर्सिंग होम में बड़ा फर्जीवाड़ा, कर्मचारियों ने काटीं फर्जी रसीदें; मरीजों की जेब ढीली कर अस्पताल को लगाया लाखों का चूना, चार पर मुकदमा - January 9, 2026
- आगरा में डिप्टी सीएम के सामने फफक पड़ा थर्ड डिग्री का शिकार पीड़ित; केशव मौर्य बोले-कमिश्नरेट बनाकर क्या हाल कर दिया… - January 9, 2026