कश्मीर संभाग के जिला बारामुला में बुधवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एक बार फिर से मुठभेड़ शुरू हो गई है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन पाकिस्तानी दहशतगर्दों को मार गिराया है। इसके साथ ही एक पुलिसकर्मी शहीद होने की जानकारी मिल रही है। पुलिस को आतंकियों के पास से हथियार, गोला-बारूद और आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है।
इस साल अब तक 22 पाकिस्तानी आतंकी मारे गए
जम्मू-कश्मीर पुलिस और 52 आरआर के सेना के जवानों ने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि सुरक्षाबलों ने बारामुला में जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया है। वे पिछले तीन से चार महीनों से इस इलाके में सक्रिय थे। सुरक्षाबल लगातार उन पर नजर बनाए हुए थे। इस साल अब तक 22 पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया गया है। मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी शहीद हो गया है।
इससे पहले मंगलवार को कश्मीर में आतंकियों ने दो वारदातों को अंजाम दिया। श्रीनगर में आतंकियों ने एक पुलिसकर्मी को निशाना बनाया। वहीं, कुलगाम में दहशतगर्दों ने सीआरपीएफ और पुलिस की नाका पार्टी पर ग्रेनेड हमला किया। दोनों वारदातों में आतंकी भागने में सफल रहे थे।
-एजेंसियां
- साहित्य साधक सम्मान से विभूषित युगदृष्टा साहित्यकार डॉ. जयसिंह ‘नीरद’ ने की बड़ी घोषणा, कृतित्व पर भावमयी संगोष्ठी - April 20, 2025
- Agra News: आयुष्मान आरोग्य मेले में हीटवेव से बचने की दी सलाह, शुगर, बीपी से लेकर खून की जांचें हो रही मुफ्त - April 20, 2025
- Agra News: हाथों में केसरिया झंडा लेकर निकली सनातन पदयात्रा में उमड़ा जन सैलाब, पुष्पवर्षा से हुआ स्वागत - April 20, 2025