Dr keshav malhotra

Embryologist डॉ. केशव मल्होत्रा हेल्थकेयर में नवाचार लाने वाले देश के 40 युवा भारतीयों में

HEALTH

बेंगलुरू में आयोजित बीडब्ल्यू हेल्थकेयर वर्ल्ड समिट में 40 अंडर 40 अवर्ड आगरा के युवा एंब्रियोलॉजिस्ट डॉ. केशव मल्होत्रा को दिया गया

Live Story Time

Agra, Uttar Pradesh, India. आगरा के नाम एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ी है। बिजनेस वर्ल्ड पत्रिका की ओर से 27 जून 2023 को बंगलुरू में आयोजित बीडब्ल्यू हेल्थकेयर समिट एंड अवॉर्ड के दूसरे संस्करण में 40 अंडर 40 अवॉर्ड देश भर के 40 के कम आयु के 40 भारतीय युवा हेल्थकेयर विशेषज्ञों को प्रदान किए गए। इनमें से आगरा के डॉ. केशव मल्होत्रा भी एक हैं। बिजनेस वर्ल्ड के एडिटर इन चीफ डॉ. अनुराग बत्रा ने डॉ. केशव को यह सम्मान प्रदान किया।

 

डॉ. केशव बताते हैं कि हेल्थकेयर की दुनिया से जुडे नामी चेहरों के साथ बीडब्ल्यू हेल्थकेयर अवॉर्ड्स का मकसद स्वास्थ्य के क्षेत्र में तकनीक और इनोवेशन के जरिए सेवाओं को और बेहतर बनाने का है। बीडब्ल्यू हेल्थकेयर वर्ल्ड 40 अंडर 40 अवॉर्ड्स जिन लोगों को दिए गए हैं उनका चयन इंडस्ट्री के उन लोगों ने किया जिनका बीते कई वर्षों में इस क्षेत्र में बड़ा योगदान रहा है। बीडब्ल्यू हेल्थकेयर वर्ल्ड दूरदर्शी नेताओं, पेशेवरों और नीति निर्माताओं का एक सम्मेलन है। इसका मकसद भावी पीढ़ी के लिए स्वास्थ्य सेवाओं में नवाचार और बदलाव लाना है।

बता दें कि डॉ. केशव मल्होत्रा आगरा में रेनबो आईवीएफ के निदेशक और युवा एंब्रियोलॉजिस्ट हैं जिनकी ख्याति बेहद कम उम्र में ही विदेशों तक फैली है। वे एंब्रियोलॉजी की कई अंतर्राष्ट्रीय-राष्ट्रीय और नामी संस्थाओं में महत्वपूर्ण पदों पर काबिज हैं। डॉ. केशव ने आईवीएफ की कई नई और आधुनिक तकनीकों को भी आगरा और उत्तर प्रदेश में पहली बार स्थापित किया है। साथ ही उन्हें बडिंग एंब्रियोलॉजिस्ट ऑफ द ईयर, यंग टर्क सहित कई बडे़ सम्मान प्राप्त हैं।

इसके अलावा डॉ. केशव को एशरे सर्टिफिकेशन हासिल है, वे मेटा के नाम से एंब्रियोलॉजी की एक ट्रेनिंग एकेडमी भी चलाते हैं। वे इंडियन सोसायटी आॅफ असिस्टेड रिप्रोडक्शन के पहले यंगेस्ट बोर्ड मेंबर हैं। इंडियन एम्ब्रियोलॉजी सोसायटी के दूसरे उपाध्यक्ष, एशिया पैसेफिक एम्ब्रियोलॉजी सोसायटी के सह अध्यक्ष और यूरोपियन एंब्रियोलॉजी सोसायटी के पांच ब्रांड एंबेसडर्स में से एक हैं।

दिल दहला देने वाली वारदात: बहन की निर्मम तरीके से की हत्या, कटा सिर लेकर जा रहे आरोपी की फोटो वायरल

Dr. Bhanu Pratap Singh