मुंबई। टेस्ला के शेयरों में गाड़ियों की डिमांड कम होने की वजह से गिरावट देखने को मिल रही है. जिसकी वजह से कंपनी का वैल्यूएशन 12 लाख करोड़ रुपए कम हो चुका है. इसी के साथ टेस्ला के सीईओ और दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी Elon Musk की दौलत से भी 3.41 लाख करोड़ रुपए कम हो चुके हैं.
टेस्ला के शेयरों में गिरावट का सीधा असर एलन मस्क की दौलत पर दिखाई देता है. 17 अक्टूबर के बाद से और 30 अक्टूबर तक एलन मस्क की दौलत में 41 बिलियन डॉलर यानी 3.41 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है. 17 अक्टूबर को एलन मस्क की दौलत 234 अरब डॉलर थी, जो 30 अक्टूबर को कम होकर 193 अरब डॉलर हो गई. वैसे 31 अक्टूबर को टेस्ला के शेयरों में पौने दो फीसदी की तेजी देखने को मिली. जिसके बाद एलन मस्क की नेटवर्थ में करीब दो अरब डॉलर का इजाफा हुआ. आज एलन मस्क की नेटवर्ट 195 डॉलर पर है.
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार यह गिरावट इलेक्ट्रिक व्हीकल की कमजोर डिमांड की वजह से देखने को मिली है. 18 अक्टूबर को रिपोर्ट आई थी ईवी इंडस्ट्री में बेहद कमजोर डिमांड देखने को मिल रही है. उसके बाद से टेस्ला के शेयरों में 17 फीसदी की गिरावट देखने को मिल चुकी है. इसके विपरीत, एसएंडपी 500 इंडेक्स में 2.8 फीसदी की गिरावट आई और नैस्डैक 100 में 3.4 फीसदी की गिरावट आ चुकी है.
ईवी इंडस्ट्री की क्या हैं चिंताएं
टेस्ला के शेयरों में गिरावट तब से शुरू हुई जब टेस्ला ने अपनी तीसरी तिमाही के आंकड़ों के जारी करते हुए ग्रोथ एस्टीमेंट को रिवाइज किया था. इस कदम के बाद कई ग्लोबल व्हीकल मेकर्स और वॉल स्ट्रीट एनालिस्टों की ओर से काफी नेगेटिव कॉमेंट भी आए. हाल ही में, बैटरी मेकर पैनासोनिक होल्डिंग्स कॉर्प और चिप मेकर ओएन सेमीकंडक्टर कॉर्प ने भी ईवी इंडस्ट्री को लेकर काफी चिंताई जताई थी. इन चेतावनियों ने अमेरिका के ऑटोमोटिव सेक्टर के शेयरों को प्रभावित किया है, जो पहले से ही सैलरी इश्यू को लेकर लेबर यूनियन के साथ नेगोसिएशन करने का प्रयास कर रहा है.
सामने कई चुनौतियां हैं
मॉर्गन स्टेनली के एनालिस्ट एडम जोनास ने प्रमुख मुद्दा उठाते हुए कहा कि बढ़ती लागत, कम कीमतें, बढ़ती ब्याज दर और स्लो डिमांड की वजह से इंडस्ट्री की हाल काफी खराब देखने को मिल रही है. ब्याज दरों के ज्यादा होने की वजह से ऑटो इंडस्ट्री की कॉस्टिंग में इजाफा हो गया है. बढ़ती महंगाई की वजह से कंज्यूमर्स बड़ी खरीदारी नहीं कर पा रहे हैं. जिसका असर ईवी इंडस्ट्री में देखने को मिल रहा है. इसमें भी सबसे ज्यादा नुकसान टेस्ला को हो रहा है. वैसे आज कंपनी का शेयर पॉजिटिव नोट पर बंद हुआ है.
– एजेंसी
- Agra News: भीषण गर्मी की तपिश में सेवा की ठंडक, सेवा आगरा का अभिनव प्रयास - April 25, 2025
- Agra News: अतिथि देवो भव की भावना शर्मसार, ऑस्ट्रेलियाई पर्यटकों से मनी एक्सचेंजर ने की बदसलूकी, शिकायत दर्ज - April 25, 2025
- Surat Spine Expert Dr. Gaurav Khandelwal Honored by Gujarat CM for Spinal Care - April 25, 2025