रोग,शोक, दुख,अशांति से पीड़ित व्यक्ति और समाज के लिए निरंतर ध्यान, ज्ञान और योग एक निरापद सहारा: बीके अश्विना बहन
Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ब्रह्माकुमारीज के तत्वावधान में प्रभु मिलन ईदगाह, प्रभु संगम चमरौली केंद्र की ओर से नेहरू एनक्लेव रोड स्थित श्रीराम वाटिका प्रांगण में आयुष मंत्रालय प्रोटोकॉल के तहत योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर मंजू भदौरिया ने मंशा सिंह रहकर योग किया।
इस मौके पर डॉक्टर मंजू भदौरिया कहा कि समाज और देश के स्वास्थ्य संवर्धन में योग की महत्वपूर्ण भूमिका है। ध्यान योग के द्वारा शांति,शक्ति का वायुमंडल निर्मित होता है। मुझे आप सबके बीच आकर इसका प्रत्यक्ष अनुभव हो रहा है।

ब्रह्माकुमारीज आगरा सब जॉन सचिव बीके अश्विना बहन ने कहा कि रोग,शोक, दुख,अशांति से पीड़ित व्यक्ति और समाज के लिए निरंतर ध्यान, ज्ञान और योग एक निरापद सहारा है। योग ऐसी मनोदैहिक साधना है जिसे आज अपने दैनिक जीवन में लाखों लोगों ने अपना कर उसकी उपयोगिता को प्रमाणित किया है। योग भारत की प्राचीन, पुरातन विद्या है।

बीके अमर भाई ने विभिन्न योगासनों की व्यावहारिक महत्ता और शारीरिक रोगों के उपचार हेतु उसके सकारात्मक प्रभाव के विषय में विस्तार से जानकारी दी।इस अवसर का लाभ लेने हेतु बड़ी संख्या में लोगों सामूहिक योगाभ्यास किया।
- Agra News: वर्ल्ड कप विजेता दीप्ति शर्मा के घर पहुंचे मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, माता-पिता का किया सम्मान, गूंजे ढोल और हुई आतिशबाजी - November 3, 2025
- Agra News: पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने किया झूठ का पर्दाफाश, भाई पर हत्या का लगा आरोप निकला झूठा, हार्ट अटैक से हुई थी मौत - November 3, 2025
- जयपुर में भीषण सड़क हादसा: बेकाबू डंपर ने 17 वाहनों को रौंदा, 13 की मौत — आगरा के एक ही परिवार के तीन सदस्य भी शामिल - November 3, 2025