कैलाश मंदिर पहुंचे UP के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, महंत निर्मल गिरी ने की यह मांग

POLITICS REGIONAL RELIGION/ CULTURE

Agra, Uttar Pradesh, India. प्राचीन मंदिर कैलाश मंदिर पर आज उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री एवम आगरा मंडल के प्रभारी केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे। भगवान शंकर के दरबार में प्रदेश की खुशहाली के लिए पूजा अर्चना की।

इस मौके पर केशव प्रसाद मौर्य अपने उदबोधन में कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार प्रदेश में बहुत अच्छा कार्य कर रही है।

 

केशव प्रसाद मौर्य
कैलाश मंदिर में तू जाकर से उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

इस अवसर महंत निर्मल गिरी ने उन्हें कैलाश मंदिर मोड़ पर खुलने वाले कट जो कुछ माह पूर्व बंद कर दिया था, को खुलवाने के लिए ज्ञापन दिय। उन्हें बताया गया कि श्रावण मास मे यहां बहुत बड़ा मेला लगता है। काफी संख्या में भक्तजन आते हैं। इस वक्त सब्जी मंडी के आगे का मार्ग है और वहां दिन भर ट्रकों का जमावड़ा लगा रहता है। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कट खुलवाने का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम के दौरान कैलाश मंदिर महंत निर्मल गिरी, केंद्रीय कानून एवम न्याय राज्यमंत्री प्रो एस पी सिंह बघेल, अशोक कुलश्रेष्ठ,भाजपा नेता श्याम भदौरिया, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा बृज क्षेत्र के महामंत्री बंटी ग्रोवर,श्रीराम धाकड़, महंत सोमेश गिरी, महंत सुभाष गिरी, महंत अभिषेक गिरी, शिवम गिरी उपस्थित रहे।

Dr. Bhanu Pratap Singh