आनंद जी ने साधारण कार्यकर्ता की तरह संपर्क कर पश्चिम महानगर के कार्यकर्ताओं में भरा जोश
Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, Bharat,India.श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में 22 जनवरी को होनेवाले भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के निमित्त अक्षत वितरण के साथ आमंत्रण देने के लिए हज़ारों कार्यकर्ता घर घर जा कर संपर्क कर रहे हैं। इसी क्रम में पश्चिम महानगर के आवास विकास सेक्टर 7 में कार्यकर्ताओं के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक आनंद जी, महानगर प्रचारक सचिन, विभाग संघचालक राजन चौधरी, महानगर प्रचार प्रमुख विनीत शर्मा ने अक्षत वितरण कर घर-घर जाकर संपर्क किया।
गोकुलपुरा में श्री राम राजा मंदिर से एक विशाल यात्रा निकली, जिसका उद्घाटन विभाग प्रचारक आनंद कुमार, विभाग संचालक राजन चौधरी जी ने किया। यात्रा गोकुलपुर से निकलकर अशोकनगर, पंचकुइयां, शाहगंज, पृथ्वीनाथ, जयपुर हाउस लोहा मंडी होते हुए किदवई पर समापन हुआ। यात्रा में प्रमुख रूप से अविनाश कुमार, सौरभ शर्मा, मृदुल आदि रहे।

परशुराम चौक आवास विकास से एक विशाल बाइक रैली निकाली गई। उद्घाटन विभाग संघ चालक राजन चौधरी, विभाग प्रचारक आनंद जी, महानगर प्रचारक सचिन जी, महानगर कार्यवाह प्रदीप जी, महानगर प्रचार प्रमुख विनीत शर्मा, जगदीश कुमार, मनीष कुमार, महानगर विद्यार्थी सहकारी व प्रवीण आयुष और विचार परिवार के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। यात्रा का समापन पश्चिमपुरी में हुआ।
भारत विकास परिषद विक्रमादित्य शाखा के कार्यक्रम में विभाग प्रचारक श्री आनंद जी ने 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए उपस्थित अतिथियों से इस महा उत्सव को अपने-अपने घरों पर दीपावली की तरह मानने का आग्रह किया।

हरि नारायण चतुर्वेदी राष्ट्रीय प्रकल्प समग्र ग्राम विकास भारत विकास परिषद,विशिष्ट अतिथि आगरा के उद्योगपति भारत विकास परिषद के उपाध्यक्ष संतोष शर्मा, आगरा शाखा के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार, सचिव मधुरम दोनेरिया कोषाध्यक्ष प्रशांत जैन, महिला संयोजिका शुचि खंडेलवाल उपस्थित रहे।
भोगीपुर में कलश रैली निकाल कर घर-घर अक्षत वितरण किया। पश्चिम महानगर के अनेक स्थानों पर संपर्क अभियान चला।
- Agra News: नेशनल चैम्बर के संजय गोयल एडवांस बने नए अध्यक्ष, अनिल अग्रवाल को 217 मतों से हराया, संजय गोयल आगरा स्टील और विवेक उपाध्यक्ष बने - March 10, 2025
- Agra News: श्रीप्रेमनिधि जी मंदिर के फाग उत्सव में बरसाने की लट्ठमार होली ने किया आनंदित, रसिया गान कर भक्तों ने खेली फूलों की होली - March 10, 2025
- Agra News: श्रीमद् भागवत कथा में रासलीला फूलों की होली के साथ हुआ श्री कृष्ण रुक्मणी विवाह - March 10, 2025