digamber singh dhakare

अपने 36 परिजनों के साथ अंगदान करेंगे दिगम्बर सिंह धाकरे के पिता बहादुर सिंह धाकरे

HEALTH

Live Story Time

Agra, Uttar Pradesh, Bharat, India. समाजसेवी एवं भाजपा नेता दिगंबर सिंह धाकरे के पिता श्री बहादुर सिंह धाकरे पूर्व प्रधान सिकंदरपुर सैंया 90 वर्ष की उम्र में 18 वर्ष से अधिक के अपने 36 परिजनों के साथ विशाल अंगदान शिविर में अपने अंगदान करने की शपथ लेंगे।

श्री बहादुर सिंह धाकरे ने अपने सभी परिजनों से बात कर यह निर्णय लिया। उनके परिवार में जो ऐसे बच्चे हैं जिनकी उम्र अभी 18 वर्ष से कम है उनको भी प्रेरित किया कि जब वे अठारह के हो जाऐं तो अपने अंगदान करने के लिए पंजीकरण अवश्य कराएं।

इन परिजनों में उनके सुपुत्र दिगंबर सिंह धाकरे, पुत्रवधु नीलू धाकरे, दूसरे पुत्र, पुत्रवधु, तीनों बेटियां, दामा, एवं पौत्र, प्रपौत्र, पौत्री, प्रपौत्री एवं उनके जीवन साथी भी शामिल हैं। यह बात आगरा के सांसद एवं भारत के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री प्रोफ़ेसर एसपी सिंह बघेल ने अपनी पत्रकार वार्ता में कही।

केन्द्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल की पहल पर 16 सितम्बर को Agra में अंगदान महाशिविर, PM और CM जुड़ेंगे, 70 लोग करेंगे देहदान, आप भी करें, आधार कार्ड और मोबाइल नम्बर साथ लाएं, आयुष्मान कार्ड भी बनाए जाएंगे, दो घोषणाएं

Dr. Bhanu Pratap Singh