बालों को सिल्की शाइनी बनाने में कौन है ज्यादा मददगार हेयर मास्क या हेयर बटर?

HEALTH

हेयर केयर के ल‍िए अक्सर हेयर एक्सपर्ट्स हमें हेयर मास्क लगाने की सलाह देते हैं. ये हेयर मास्क बालों को सिल्की शाइनी बनाने में मददगार साबित होते हैं. इसके साथ ही कई बार लोग हेयर मास्क और हेयर बटर के बीच कंफ्यूज हो जाते हैं. आइए जानते हैं सिल्की बालों के लिए आपको क्या इस्तेमाल करना चाहिए हेयर मास्क या हेयर बटर.

हेयर मास्क लगाने के फायदे

1.बालों को कंडीशन करे

हेयर मास्क बनाने के लिए जिन चीजों का इस्तेमाल किया जाता है उनमें भरपूर मात्रा में प्रोटीन और विटामिन्स पाए जाते हैं जो आपके बालों को सिल्की स्मूथ बनाने का काम करते हैं. ये बालों के जड़ों में जाकर उन्हें डैमेज होने से बचाते हैं.

2.बाल होते हैं रिपेयर

अगर आपके बाल रूखे बेजान नजर आने लगे हैं तो इन्हें रिपेयर करने के लिए आप हेयर मास्क का इस्तेमाल करें. हेयर मास्क लगाने से दो मुंहे बालों की समस्या तो ठीक होती ही है साथ ही बाल मजबूत भी होते हैं.

3.बालों की इलास्टिसिटी बढ़ाए

बालों में इलास्टिसिटी बढ़ने से ये डैमेज होने से बचे रहते हैं. खासकर अगर आपके बाल घुंघराले हैं तो आपको हेयर मास्क जरूर लगाना चाहिए.

हेयर बटर लगाने के फायदे

1.बालों को बनाए सॉफ्ट

हेयर बटर लगाने से बाल लंबे समय तक हाइड्रेटेड रहते हैं. इसके साथ ही अगर आपके बाल ज्यादा रूखे या बेजान हैं तो आपको हेयर बटर जरूर लगाना चाहिए. ये आपके बालों को हाइड्रेटेड रखने के साथ शाइनी भी बनाएंगे.

2.नेचुरल ट्रीटमेंट

हेयर बटर को बनाने में किसी तरह के केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया जाता है जिसके वजह से ये आपके बालों के लिए ज्यादा फायदेमंद होता है.

3. स्कैल्प को देता है पोषण

स्कैल्प को नेचुरल तरीके से मॉइस्चराइज करने के लिए आप हेयर बटर का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये स्कैल्प के साथ बालों का भी रूखापन दूर करने का काम करता है.

हेयर मास्क या हेयर बटर, इनमें से क्या है बेहतर?

हेयर मास्क या हेयर बटर का इस्तेमाल करने से पहले आपको अपने हेयर टाइप पर ध्यान देना चाहिए. हेयर मास्क का इस्तेमाल आप घुंघराले और सीधे दोनों तरह के बालों में कर सकते हैं. अगर आपके बाल रूखे, बेजान हैं तो इनमें नमी और पोषण प्रदान करने के लिए आपको हेयर मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए. क्योंकि ये बालों को अंदर तक कंडीशन करते हैं.

वहीं, हेयर बटर मोटे या घुंघराले बालों के लिए ज्यादा फायदेमंद होते हैं क्योंकि कर्ली बालों को ज्यादा पोषण की जरूरत होती है. इसके साथ ही जिन लोगों को डैंड्रफ की समस्या होती है उन्हें एंटी डैंड्रफ हेयर मास्क जरूर इस्तेमाल करना चाहिए. नेचुरल तरीके से बालों को कंडीशन करना चाहते हैं तो आप हेयर बटर का ही इस्तेमाल करें.

– एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh