dr anita lodhi

प्रेरणा शोध संस्थान में नि:शुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण, विद्यार्थियों को दिए प्रमाणपत्र, पूर्व विधायक डॉ. अनीता लोधी ने कही गजब बात

Education/job

Live Story Time

Noida, Uttar Pradesh, Bharat, India. प्रेरणा शोध संस्थान न्यास के अंतर्गत नोएडा के सी-56/20, सेक्टर 62 प्रेरणा भवन में संचालित प्रेरणा कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र में शुक्रवार को प्रमाणपत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लगभग दो वर्ष से प्रेरणा भवन में बच्चों को कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिया जा रहा था। प्रशिक्षण ले चुके विद्यार्थियों को आज उनके अभिभावकों के बीच प्रमाणपत्र वितरित किए गए। प्रमाणपत्र पाकर बच्चों और उनके अभिभावकों में हर्ष और उल्लास का भाव था।

मुख्य वक्ता डॉ. अनीता लोधी (पूर्व विधायक, डिबाई, उत्तर प्रदेश) ने अपने संबोधन में कहा- बच्चों के लिए कम्प्यूटर के साथ जो चरित्र निर्माण का कार्य चल रहा है वह निःसंदेह सराहनीय कार्य है। प्रेरणा में बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार देने का कार्य महान सेवा कार्य है। मैं बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हूँ।

कार्यक्रम की अध्यक्ष एवं प्रेरणा शोध संस्थान न्यास की उपाध्यक्ष प्रीति दादू जी ने कहा कि टेक्नोलॉजी से परिचित होने के साथ ही हमें इंटरनेट पर उपलब्ध सामग्री में सही और गलत के बीच अंतर करना भी आना चाहिए। हमें सही कंटेंट की ओर ही जाना चाहिए।

Prerna media sansthan
प्रशिक्षण प्रमाणपत्र प्राप्त करने वाले बच्चों साथ अतिथि।

प्रेरणा कम्प्यूटर केन्द्र की निदेशक मोनिका चौहान ने बताया कि प्रेरणा शोध संस्थान न्यास के द्वारा मार्च 2021 से प्रेरणा कम्प्यूटर केन्द्र का निःशुल्क संचालन किया जा रहा है। इसके साथ ही संस्थान द्वारा द्वितीय सेन्टर का संचालन अप्रैल 2022 से नोएडा के छलेरा गांव में किया जाता जा रहा है। उन्होंने बताया कि यहां प्रशिक्षण ले रहे सभी बच्चे आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से आते है, जो निर्धनता के कारण कंप्यूटर आदि का प्रशिक्षण नहीं ले सकते है। इसलिए हम संस्थान के माध्यम से ऐसे बच्चों को निःशुल्क प्रशिक्षण देते हैं। उन्होंने बताया कि समाज के वंचित वर्ग के अधिक से अधिक बच्चों को टेक्नोलॉजी का प्रशिक्षण देकर मुख्यधारा से जोड़ना हमारा मुख्य उद्देश्य है, जिससे ये बालक भी  प्रशिक्षित होकर देश की उन्नति में अपना योगदान दे सकें।

kripa shankar ji
समारोह को संबोधित करते कृपा शंकर जी।

यह कार्यक्रम कृपा शंकर जी के मार्गदर्शन में हुआ। इस अवसर पर रवि श्रीवास्तव, नीलम भागी, निर्दोष, प्रदीप आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Dr. Bhanu Pratap Singh