rainbow hospital

रेनबो हॉस्पिटल में डायलिसिस 800 रुपये में, पढ़िए क्या है इंतजामात

HEALTH NATIONAL REGIONAL

सत्यमेव जयते द्वारा संचालित है स्व. डॉ. प्रभा मल्होत्रा डायलिसिस सेंटर

जिलाधिकारी आगरा ने किया उद्घाटन, प्रतिदिन 32 मरीजों को मिलेगी राहत

मरीज और तीमारदारों के लिए बनाई कोरोना सुरक्षा किट का प्रदर्शन

Agra (Uttar Pradesh, India)। तीन से चार हजार रुपये में होने वाली गुर्दा रोगियों Kidney patients की डायलिसिस Dialysis रेनबो हॉस्पिटल Rainbow Hospital में महज 800 रुपये में की जा रही है। ऐसा समाजसेवी संस्था सत्यमेव जयते Satymev jayate की मदद से हो रहा है। कोरोना Coronavirus की विषम परिस्थितियों में भी इस काम को रुकने नहीं दिया गया। इससे मरीजों को हौसला मिला है।

कोरोना काल में बड़ी सुविधा
सत्यमेव जयते द्वारा रेनबो हॉस्पिटल में संचालित स्व. डॉ. प्रभा मल्होत्रा स्मृति डायलिसिस सेंटर लम्बे समय से बेहद कम दरों पर मरीजों को डायलिसिस की सुविधा देकर राहत पहुंचा रहा है। इस बीच कोरोना काल में यहां मरीजों की संख्या बढ़ गई है। दिन-रात मरीजों की डायलिसिस की जा रही है। अब तक यहां आठ डायसिसि मशीनों पर लगभग 22 से 23 डायलिसिस प्रतिदिन की जाती थीं, लेकिन कोरोना के समय मरीजों की संख्या बढ़ जाने से 26 से 27 डायसिसिस प्रतिदिन की गईं। ऐसे में मरीजों की बढ़ी हुई संख्या को देखते हुए सत्यमेव जयते के सहयोग से मातंगी ग्रुप ऑफ कंपनीज के हेमेंद्र अग्रवाल एवं निर्मल महाजन ने एक अतिरिक्त डायलिसिस मशीन की स्थापना कराई है। अब डायलिसिस मशीनों की संख्या नौ होने से यहां एक दिन में 32 मरीजों को राहत पहुंचाई जा सकेगी।

कोरोना सुरक्षा किट प्रदर्शित
कोरोना की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करते हुए सोमवार को एक सूक्ष्म कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने मशीन का उद्घाटन किया। इसके अतिरिक्त चार लोगों में रेनबो हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा, सत्यमेव जयते के मुकेश जैन, मातंगी ग्रुप ऑफ कंपनीज के हेमेंद्र अग्रवाल और निर्मल महाजन मौजूद रहे। इस मौके पर रेनबो हॉस्पिटल कीं कोरोना सुरक्षा किट प्रदर्शित की गईं। यह किट विशेष रूप से मरीजों और उनके साथ आने वाले तीमारदारों के लिए तैयार कराई गई है।