Mathura (Uttar Pradesh, India)। मथुरा। सड़क पर पड़ी महिला को पुलिस सहायता दिलाना एक समाज सेवी महिला को मंहगा पड़ गया। पुलिस ने अभद्रता व बदसलूकी का आरोप लगाते हुए न केबल गिरफ्तार कर लिया बल्कि जेल भेजने की कार्यवाही की है। दूसरी ओर राधा चौधरी पर भी पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता करने का आरोप है। पता चलने पर एक समाज सेवी महिला के साथ पुलिस के इस रवैये को लेकर आक्रोश पनप गया और बड़ी संख्या में इकट्ठा हो महिलाओं ने महिला थाने का घेराब कर हंगामा काटा। और जम कर पुलिस प्रशाषन मुर्दाबाद के नारे लगाए।
सामाजिक कार्यकर्ता राधा चौधरी को महिला थाने की हवालात में बंद कर दिया
गुरुवार की रात सामाजिक कार्यकर्ता राधा चौधरी समान लेकर घर लौट रही थीं। महोली रोड पर तभी अचानक उनकी नजर ठेके के सामने बेहोश पड़ी एक महिला पर पड़ी। पास जाकर देखा तो महिला शायद शराब पीये हुई थी। इस पर उसने सड़क पर पड़ी महिला को पुलिस सहायता दिलाने को ईसकी सूचना 112 पर कॉल कर दी। कुछ ही देर में मौके पर 112 पीआरवी पुलिस पहुंच गई। बताया जा रहा है कि मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने महिला को अपशब्द कह डाले। इस पर राधा चौधरी ने इसका प्रतिरोध किया तो बात बढ़ गयी। पुलिसवालों से झड़प हो गई। इस पर पीआरवी पुलिस ने सूचना कर अन्य पुलिस कर्मियों को बुला लिया और पुलिस से बदतमीजी का आरोप लगा थाने ले आयी। उसके साथ ही महिला थाने की हवालात में बंद कर दिया।
महिलाओं ने इकट्ठा होकर पुलिस की इस कृत्य की निंदा करते हुए हंगामा काटा
राधा चौधरी का कहना है कि पुलिस ने उनके साथ भी बदतमीजी की। उनके साथ धक्कामुक्की की। और अपराधियों की तरह लाकर हवालात में बंद कर दिया। शुक्रवार को बड़ी संख्या में महिला थाने पर पहुंच विभिन्न संगठनों व दलों की महिलाओं ने इकट्ठा होकर पुलिस की इस कृत्य की निंदा करते हुए हंगामा काटा। राधा चौधरी के समर्थन में उतरी महिलाएं महिला थाने का किया घेराव जमक नारेबाजी की। बतादें की राधा चौधरी एक समाजसेवी के रूप में काम करती हैं। भाकियू की महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष मीना ठाकुर ने पुलिस के इस व्यवहार की निदा करते हुए अविलम्ब की गई कार्यवाही को वापस करने की मांग की है।
- Agra News: सात फेरे लेने के कुछ घंटो बाद ही ससुराल से फरार हुई विवाहिता ने कहा, मै लुटेरी दुल्हन नहीं खुद पीड़ित हूं - February 7, 2025
- Agra News: पुलिस चौकी में कारोबारी केदार की हार्ट अटैक से हुई थी मृत्यु, मामले की जांच अब एसीपी सदर करेंगे - February 7, 2025
- Agra News: थाने-चौकियों पर खड़े कबाड़ वाहनों से पैदा हो रही हैं तमाम समस्याएं, इनके लिए बनाई जाए सर्किल स्तर पर जगह, सांसद चाहर ने दिया सुझाव - February 7, 2025