डिप्टी सीएम ने की कोरोना को लेकर समीक्षा

HEALTH NATIONAL PRESS RELEASE REGIONAL

Mathura (Uttar Pradesh, India) मथुरा। उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कोविड-19 से रक्षा करने के लिए चलाये जा रहे कार्यक्रमों के विषय में जानकारी ली, जिसमें बताया गया कि जनपद में 1200 से अधिक प्रतिदिन टेस्ट किये जा रहे हैं। 66 प्रतिशत से अधिक रिकवरी रेट रहा।

कोरोना टेस्टिंग की संख्या और अधिक बढ़ायी जाये और रैण्डम सैम्पलिंग पर जोर दिया जाये
बैठक में जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने बताया कि एन्टीजन द्वारा जनपद में विभिन्न स्थानों पर टेस्ट किये जा रहे हैं, साथ ही रैण्डम टेस्ट भी किये जाते हैं। उन्होंने बताया कि एल-1 हॉस्पीटल में पहले की अपेक्षा प्रेसर कम हुआ है, एल-2 केएम और केडी हॉस्पीटल में व्यवस्था बनी हुई है। प्राईवेट नर्सिंग होम के संबंध में जानकारी लेने पर बताया गया कि नियति हॉस्पीटल में अलग से वार्ड बने हुए हैं, जो व्यक्ति प्राईवेट इलाज कराना चाहते हैं, उनका वहां इलाज किया जाता है। अन्य कोई प्राईवेट हॉस्पीटल कोविड-19 के इलाज हेतु नहीं है।

उप मुख्यमंत्री ने आईसोलेशन एवं क्वांरटाइन वार्ड की जानकारी ली
क्वांरटाइन केन्द्रों के बारे में बताया गया कि कृष्णा कुटीर में 800 से अधिक बेड हैं, जहां प्रतिदिन मरीजों हेतु साफ-सफाई एवं भोजन पानी की व्यवस्था है, जिसका प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा निरंतर निरीक्षण किया जाता है। उन्होंने बताया कि 27 ऑक्सीजन बेड जनपद में हैं तथा वेंटीलेटर बेड़ों की व्यवस्था केडी और केएम हॉस्पीटल में बनायी गयी है। इस अवसर पर उ. प्र. व्यापार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रविकांत गर्ग, विधायक गोवर्धन ठा. कारिन्दा सिंह, बल्देव पूरन प्रकाश, भाजपा जिलाध्यक्ष मधु शर्मा, आईजी ए. सतीश गणेश, मुख्य विकास अधिकारी नितिन गौड़, उपाध्यक्ष एमवीडीए नगेन्द्र प्रताप, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजीव गुप्ता सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Dr. Bhanu Pratap Singh