उत्तर प्रदेश पुलिस कॉस्टेबल भर्ती परीक्षा में पेपर लीक के आरोप को लेकर अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को राजधानी लखनऊ के ईको गार्डन पर प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि पुलिस भर्ती का पेपर लीक हो गया था।
अभ्यर्थियों का कहना है कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा दोबारा कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे है। अभ्यर्थियों ने भविष्य के साथ अन्याय का आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर कई जगह पर लीक हुआ। इसलिए इसकी परीक्षा दोबारा कराने की मांग की।
#Lucknow News: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में ईको गार्डन में अभ्यर्थियों का जोरदार प्रदर्शन #UttarPradeshPoliceRecruitment pic.twitter.com/VxpHc3Z5Kh
— princy sahu (@princysahujst7) February 23, 2024
पेपर लीक के आरोपों पर उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग ने एक नोटिस जारी करके शुक्रवार को शाम चह बजे तक इससे जुड़े सबूत मांगे हैं। नोटिस में कहा गया है कि शिकायत करने वाला अपना नाम पता, मोबाइल नंबर और पेपर लीक से जुड़े सबूत दी गई ईमेल पर मेल करें।
वहीं दूसरी तरफ 69000 शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों ने भी शुक्रवार को भाजपा कार्यालय पर प्रदर्शन किया। अभ्यर्थी नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। पुलिस ने अभ्यर्थियों को भी ईको गार्डन भेज दिया।
-एजेंसी
- ज़माने के संग रंग बदलती होली: “हैप्पी होली” के मैसिज ने ली दिल से जुड़े रिश्तों की जगह.. - March 13, 2025
- बड़ौदा बीएनपी परिबास म्यूचुअल फंड ने अपनी तीसरी वर्षगांठ पर 100% से अधिक एयूएम वृद्धि का जश्न मनाया - March 13, 2025
- सलमान खान का बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन करेगा अब गरीबों की आंखों का मुफ्त इलाज - March 13, 2025