प्रदूषण के कारण निर्माण कार्यों पर रोक के चलते मजदूरों को हर महीने 5 हजार रु. देगी दिल्‍ली की केजरीवाल सरकार – Up18 News

प्रदूषण के कारण निर्माण कार्यों पर रोक के चलते मजदूरों को हर महीने 5 हजार रु. देगी दिल्‍ली की केजरीवाल सरकार

REGIONAL

 

नई दिल्‍ली। एमसीडी चुनावों से ठीक पहले आम आदमी पार्टी की केजरीवाल सरकार ने एक नया दांव खेला है. प्रदूषण के कारण निर्माण कार्यों पर रोक के चलते बेरोजगार हुए मजदूरों को अब घर बैठे 5 हजार रुपये देने का एलान किया है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि निर्माण गतिविधियां बंद होने से प्रभावित हुए मजदूरों को पांच हजार रुपये प्रतिमाह की मदद दी जाएगी. यह जानकारी उन्होंने एक ट्वीट के जरिए दी. ट्वीट में उन्होंने लिखा कि प्रदूषण को देखते हुए पूरी दिल्ली में निर्माण कार्यों पर पाबंदी लगा दी गई है. मैंने श्रम मंत्री मनीष सिसोदिया को निर्देश दिया है कि वो इस दौरान प्रभावित हुए मजदूरों को पांच हजार रुपये प्रतिमाह की आर्थिक मदद दिलवाएं.

दिल्ली की खतरनाक होती आबोहवा को देखते हुए केंद्र सरकार की वायु गणवत्ता समिति ने 30 अक्तूबर को दिल्ली-एनसीआर में आवश्यक परियोजनाओं को छोड़कर निर्माण, तोड़ फोड़ और अन्य गतिविधियों पर रोक लगा दी थी. चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना (जीआरएपी) के चरण तीन के तहत पाबंदियों में निर्माण, तोड़फोड़ और खनन समेत अन्य गतिविधियों पर रोक लगेगी, लेकिन राष्ट्रीय सुरक्षा, रक्षा, रेलवे और मेट्रो समेत अन्य आवश्यक परियोजनाओं को इससे छूट होगी. दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में निर्माण और विध्वंस गतिविधियों पर लगाई गई पाबंदी पर अमल सुनिश्चित करने के लिए 586 टीम गठित की हैं.

Dr. Bhanu Pratap Singh