Hathras (Uttar Pradesh, India) । कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं और लोगों के लिए कई दिशा निर्देश व नियम जारी किए हैं। इसी क्रम में सरकार द्वारा हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं ताकि लोगों को घर बैठे जरूरी सुविधाएं व जानकारी प्राप्त हो सके। सरकार द्वारा कोविड-19 नेशनल हेल्पलाइन नंबर 91-11-23978046 व पूरे समय काम करने वाले टोल फ्री नंबर 1075 जारी किया गया है । डिस्ट्रिक्ट कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर (डीसीपीएम) धर्मेंद्र कुमार बताते हैं कि कोरोना से संबंधित जानकारी, सलाह एवं मदद प्राप्त करने के लिए किसी भी समय इन हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके जानकारी प्राप्त की जा सकती है। यदि आप में या आपके परिवार के किसी सदस्य में कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई दें तो घबराने की जरूरत नहीं है , इन टोल फ्री नंबर पर कॉल करें। स्वास्थ्य सेवाएं आपको तुरंत उपलब्ध हो जाएंगी।
ऐसे करें उपयोग :
– 1075 नंबर पर फोन उठाने वाले सबसे पहले लक्षणों के विषय में पूछेंगे। साथ ही आप किस राज्य के किस जिले के किस जोन में रहते हैं यह जानकारी प्राप्त करेंगे।
– इसके बाद आपको अपने जिले के संबंधित अधिकारी या नोडल अफसर का नंबर और मेल आईडी दे दी जाएगी।
– उनसे आप संपर्क करेंगे तो आपको लैब टेस्ट (प्राइवेट अथवा सरकारी) के विषय में पता चल जाएगा।अगर किसी कोरोना पाजिटिव के संपर्क में आते हैं तो प्रशासन आपकी स्वतःजांच भी कर सकता है।
– इसके अलावा एकीकृत जिला कोरोना कंट्रोल रूम हेल्पलाइन नंबर – 05722-227041,42,43 व 05722-227076 पर कॉल करके जानकारी, सलाह व मदद प्राप्त कर सकते हैं।
कब करें फोन:
– कोई भी शख्स जिसे कोविड-19 को लेकर कोई संदेह है या कोई जानकारी चाहता हो तो वह इन नंबरों पर कॉल करके मदद ले सकता है।
– आप अपनी नजदीकी कोविड-19 नियंत्रण सेंटर के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, साथ ही उनके नंबर और संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
– यदि आप में या आपके परिवार के किसी सदस्य में कोविड-19 के लक्षण दिखाई देते हैं तो आप इन नंबरों पर कॉल करके जानकारी या मदद मांग सकते हैं।
- डॉ. भानु प्रताप सिंह, डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा को हिंदी गौरव और राजे को इतिहास शिरोमणि सम्मान - April 24, 2025
- आगरा में कवि शीलेंद्र वशिष्ठ और वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर भानु प्रताप सिंह समेत 10 विभूतियां सम्मानित - March 23, 2025
- हिंदी से न्याय अभियान: देशभर से अब तक पौने दो करोड़ हस्ताक्षर - September 28, 2024