corona virus update

Corona cases in Agra अप्रैल में मच रहा था बवाल, मई में है ये हाल

HEALTH NATIONAL PRESS RELEASE REGIONAL

Agra, Uttar Pradesh, India. अप्रैल में उछाल मारने के बाद जानलेवा कोरोना की रफ्तार मई में मंद पड़ गई है। मई माह में सात तारीख को कोरोना संक्रमण के सबसे कम 198 नए केस मिले थे। इसके बाद नए केस बढ़ने लगे। 30 अप्रैल को मिले 893 मामलों की तुलना में यह संख्या बहुत कम है। माना जा रहा है कि यह लॉकडाउन का असर है। पुलिस द्वारा मास्क न पहनने वालों पर किए जा रहे जुर्माना का असर भी दिखाई दे रहा है।

कहने को तो पूरे उत्तर प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू है, लेकिन यह सिर्फ नाम के लिए है। मेडिकल, खाद्य पदार्थ, शराब, राशन आदि दुकानें खुली हुई हैं। दुकानें खुली हैं तो खरीदार भी निकल रहे हैं। हालांकि दुकानदारों से कहा गया है कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें, लेकिन हकीकत में ऐसा हो नहीं रहा है। वाहनों का आवागमन भी थमा नहीं है। इसके बाद भी अगर कोरोना के नए केस बहुत अधिक नहीं बढ़ रहे हैं तो यह इस बात का परिचायक है कि स्थिति सुधर रही है। वैसे इन दिनों पहले जैसी हाय-तौबा नहीं है।

सरकारी आंकड़ों की बात करें तो कोरोना से मृतक संख्या तीन और चार के बीच है। एक मई को छह और दो मई को पांच लोगों की मृत्यु कोरोना से हुई थी। इसके बाद यह संख्या कभी तीन तो कभी चार के बीच स्थिर है। अब तक 24054 कोविड मरीजों में से 21787 मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंच चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 4578 नमून लिए गए और 227 मरीज स्वस्थ हुए। इस समय 1961 सक्रिय मरीज हैं।

तारीख, कुल सकारात्मक केस, नए केस, कुल मौतें, मृत्यु के नए मामले

11 मई 24054  252  306 3

10 मई 23803  285 303 4

9 मई 23517  241  299 4

8 मई 23276 225  296 4

7 मई 23051 198 292 3

6 मई 22853 234 289 4

5 मई 22619 205 285 3

4 मई 22414 267 282 3

3 मई 22147 396 279 4

2 मई 21751 649 275 5

1 मई  –     647 270 6

30 अप्रैल 20455 893 264


वरिष्ठ पत्रकार डॉ. भानु प्रताप सिंह द्वारा लिखित उपन्यास ‘मेरे हसबैंड मुझको प्यार नहीं करते’ खरीदने के लिए यहां क्लिक करें –

https://booksclinic.com/product/mere-hasaband-mujhko-pyaar-nahi-karte/