dadaji maharaj samadh agra

राधास्वामी मत के पंचम गुरु दादाजी महाराज की हजूरी भवन आगरा में पवित्र समाध दर्शनार्थ खोली गई, तीन दिवसीय विशेष सतसंग का समापन

RELIGION/ CULTURE

Live Story Time

Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. राधास्वामी सत्संग हज़ूरी भवन, पीपल मंडी, आगरा में चल रहे विशेष सत्संग का 27 जनवरी, 2024 को समापन हो गया। परम पुरुष पूरन धनी दादाजी महाराज (प्रोफेसर अगम प्रसाद माथुरा) का प्रथम भण्डारा 25 जनवरी से 27 जनवरी, 2024 तक मनाया गया। देश-विदेश से हज़ारों श्रद्धालुओं ने भंडारे में आकर दादाजी महाराज की मेहर और दया प्राप्त की। सत्संग दादाजी महाराज की नवनिर्मित समाध पर हुआ और वहीं भोग लगाकर पंगत की गई।

बता दें कि 5 दिसंबर 2023 के दिन दादाजी महाराज की पवित्र रज उनकी समाध में प्रतिस्थापित की गई थी। अब उनके प्रथम भंडारे के बाद उनकी समाध सभी श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दी गई है।

परम पुरुष पूरन धनी दादाजी महाराज ने 25 जनवरी, 2023 को निज धाम सिधारने की मौज फ़रमायी थी। उनके प्रथम भण्डारे का तीन दिवसीय आयोजन हुज़ूरी भवन में किया गया। 25 जनवरी को राधास्वामी मत के संस्थापक एवं द्वितीय आचार्य परम पुरुष पूरन धनी हुज़ूर महाराज की पवित्र समाध पर विशेष प्रार्थना सत्संग किया गया। दोपहर 12.30 बजे जिस वक़्त कि दादाजी महाराज ने चोला छोड़ा था उनकी पवित्र समाध पर विशेष आरती सत्संग किया गया। इसमें देश-विदेश से आये हज़ारों सत्संगी शामिल हुए। नम आँखें, भरे हुए गले लिए प्रेमियों ने विरहपूर्वक अपने प्रीतम दादाजी महाराज को याद किया-

आज तो गुरु के बिना चैन नहीं आयेगा,

आज तो लगन लगी है गुरु दर्शन की,

अब तो गुरु चरनों का ही भरोसा है,

आज तो ज्योति जगा दी मेरे तन मन की।।

तत्पश्चात् भोग लगाया गया एवं भंडारा हुआ। दादाजी महाराज की समाध पर निरंतर सत्संग चला।

यह भंडारा प्रत्येक अनुयायी के लिए महत्वपूर्ण है। अपने प्रीतम दादाजी महाराज की दया और मेहर पाने के लिए पूरे  देश से सत्संगी आए। अपने प्रीतम के दर्शन की तड़प लिए उनको याद कर रहे थे-

करत हूँ पुकार आज, सुनिये गुहार।

मैं धीन हूँ अधीन, तुम दाता दयार हो।।

To read Dr Bhanu Pratap Singh books please Click this link on WhatsApp: 

Dr. Bhanu Pratap Singh