मथुरा में जन्माष्टमी पर CM योगी ने 654 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास

REGIONAL

मथुरा। भगवान श्रीकृष्ण के 5252वें जन्मोत्सव के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा के पांचजन्य प्रेक्षागृह में ब्रज क्षेत्र के 654 करोड़ रुपये की 118 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। समारोह में मुख्यमंत्री ने साधु-संतों का सम्मान किया और बच्चों को गोद में लेकर दुलारा। सीएम ने ब्रज के समग्र विकास के लिए 30 हजार करोड़ रुपये की नई कार्ययोजना की जानकारी भी दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ब्रज की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत का संरक्षण करना हमारी प्राथमिकता है। मथुरा-वृंदावन सहित सभी तीर्थस्थलों के लिए व्यापक मंथन और योजना तैयार की गई है। यमुना को निर्मल बनाने और परिक्रमा मार्गों का सौंदर्यीकरण करने की परियोजनाओं पर जोर दिया गया है। सीएम ने बताया कि समग्र विकास के लिए तैयार 30 हजार करोड़ की नई कार्ययोजना ब्रज धरा को आधुनिक आयाम देगी।

इस अवसर पर सीएम ने 654 करोड़ की 118 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में परिक्रमा मार्गों का जीर्णोद्धार, प्रवेश द्वारों का निर्माण, कुंडों का पुनर्निर्माण, श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं, कनेक्टिविटी, जल संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण शामिल हैं। सीएम ने कहा कि जनप्रतिनिधियों और संतों के सहयोग से ब्रजक्षेत्र के विकास के प्रस्ताव स्वीकृत हुए हैं।

योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या और काशी धाम के विकास का उदाहरण देते हुए कहा कि मंदिर निर्माण और तीर्थ विकास पर पहले कोई विश्वास नहीं करता था, लेकिन अब रामलला और काशी धाम नई ऊंचाई पर हैं। उन्होंने कहा कि मां गंगा की निर्मलता और महाकुंभ में श्रद्धालुओं की उपस्थिति इसका साक्ष्य हैं। यमुना के लिए भी सरकार कार्यरत है, और इसका असर शीघ्र दिखेगा। बरसाना में राधारानी के दर्शनों के लिए रोप वे जैसी सुविधाएं भी सरकार ने उपलब्ध कराई हैं।

सीएम ने पांचजन्य सभागार में कृष्ण बाल स्वरूप बच्चों को अपनी गोद में लिया, उन्हें दुलार किया और हाथों से खीर खिलाई। बच्चों को अन्नप्राशन संस्कार, तिलक, मोती माला और खिलौने भेंट किए। इस सहज भाव से वहां मौजूद भक्तगण भावुक हो उठे।

मुख्यमंत्री ने फूलडोल बिहारी लाल, हरिशंकर नागा, अनंत प्रभु जी, बलराम बाबा, सुतीक्ष्ण दास, राम देवानंद, सनंत कुमार, लाडली दास, अनंताचार्य, जयरामदास, कृष्णा देवी, माधवदास और नृत्यदास जी को पुष्पमाला, अंगवस्त्रम और मिष्ठान देकर सम्मानित किया।

इसके साथ ही गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा महिमा पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म का विमोचन और अवलोकन किया। इस डॉक्यूमेंट्री को श्रुति अनंदिता वर्मा ने तैयार किया, जिन्हें सीएम ने इस उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया।

उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्र और कमिश्नर शैलेन्द्र कुमार सिंह ने सीएम का स्वागत किया। जिलाधिकारी सीपी सिंह और ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सीईओ श्याम बहादुर सिंह ने मंच की व्यवस्था संभाली। सीएम को भगवान श्रीकृष्ण और राधारानी की सुंदर प्रतिमा भेंट की गई।

इनकी मौजूदगी उल्लेखनीय रही

पांचजन्य प्रेक्षागृह में कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी, मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, मंत्री संदीप सिंह, राज्यसभा सांसद तेजवीर सिंह, पूर्व मंत्री व विधायक श्रीकांत शर्मा, महापौर विनोद अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष किशन सिंह, पूरन प्रकाश, राजेश चौधरी, मेघश्याम सिंह (तीनों विधायक), एमएलसी ओम प्रकाश सिंह एवं योगेश नौहवार, पिछड़ा वर्ग राष्ट्रीय आयोग के सदस्य भुवन भूषण कमल समेत भाजपा के सभी वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे।

Dr. Bhanu Pratap Singh