CM योगी ने मोमोज वाले से पूछ लिया ऐसा सवाल कि ठहाके से गूंज उठा कार्यक्रम स्थल

REGIONAL

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को एक अलग ही अंदाज में नजर आए। दरअसल वे गोरखपुर में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मजाकिया अंदाज में मोमोज बेचने वाले से पूछा गोरखपुर सांसद और एक्टर रवि किशन तुम्हारे ठेले में मोमोज खाने आए थे तो पैसे दिए थे। उनका इतना कहना था कि पूरा कार्यक्रम स्थल हंसी ठहाकों से गूंज उठा। कार्यक्रम में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई नेता मौजूद थे।

इतने में रवि किशन जो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ठीक पीछे बैठे थे वे उठकर सफाई देने लगते है। उन्होंने कहा कि बताओ मैंने पैसे दिए थे कि नहीं। इस पर मोजोज बेचने वाला दुकानदार ने कहा हां दिया था। मीडिय रिपोर्ट्स के अनुसार बीते बुधवार को जेपी नड्डा गोरखपुर पहुंचे थे।

जहां मुख्यमंत्री योगी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी समेत तमाम बड़े नेताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने कई कार्यक्रमों में भाग लिया। इस बीच एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने हंसते हुए एक दुकानदार से पूछा कि इनमें से कोई तुम्हारी दुकान पर आया था।

जिस पर दुकानदार ने कहा कि हां सांसद जी आए थे। उसने रवि किशन के बारे में बोला था। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी ने पूछा क्या खाया था..तो दुकानदार ने जवाब दिया कि मोमोज। यह सुनकर मुख्यमंत्री योगी ने चुटकी लेते हुए कहा कि तो पैसे दिए थे कि नहीं। इतना सुनते ही जेपी नड्डा, भूपेन्द्र चौधरी समेत सहित कार्यक्रम स्थल में मौजूद सभी लोग हंसने ठहाके मार कर हंसने लगे। सोशल मीडिया में योगी आदित्यनाथ का ये मजाकियां अंदाज वाला वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

-एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh