लालू के ठिकानों पर CBI की रेड को लेकर पहली बार बोले सीएम नीतीश

लालू के ठिकानों पर CBI की रेड को लेकर पहली बार बोले सीएम नीतीश

POLITICS


राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो व बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के ठिकानों पर शुक्रवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो CBI ने छापेमारी की थी। राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के पटना स्थित आवास पर हुए घटनाक्रम ने देश में सुर्खियां बटोरीं। रविवार को बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने इस मामले पर पहली बार प्रतिक्रिया दी। राजधानी स्थित जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद मीडिया से बात करते हुए नीतीश ने कहा कि जिसने छापेमारी की है, वही जाने कि ऐसा क्यों हुआ। जेडीयू से राज्यसभा उम्मीदवार के नाम से जुड़े सवाल पर नीतीश ने मीडिया से कहा कि आप लोग परेशान मत होइए। समय आने पर सब पता चल जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार के पेट्रोल और डीजल के दाम कम करने पर भी खुशी जाहिर की।
बिहार में पेट्रोल-डीजल के दाम कम हों, इस पर करेंगे बात
पेट्रोल और डीजल के दाम कम किए जाने पर नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार की तारीफ की। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम में कमी की है, यह खुशी की बात है। नीतीश ने कहा कि हम भी इस पर आपस में बात करेंगे। पिछली बार तो बिहार में पेट्रोल और डीजल के दाम कम किए गए थे।
मीडिया ने नीतीश कुमार से पूछा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के ठिकानों पर CBI की छापेमारी को विपक्ष राजनीतिक बदला बता रहा है? जवाब में सीएम ने कहा कि इसके बारे में हम क्या कहें। यह तो जो कर रहा है वह ही बताएगा। मुझे कोई जानकारी नहीं है। राज्यसभा उम्मीदवार की घोषणा से जुड़े सवाल पर नीतीश ने कहा कि इसकी चिंता न की जाए। इतना पहले ऐलान करने की जरूरत ही क्या है। समय पर फैसला ले लिया जाएगा।
-एजेंसियां