आगरा में रोडवेज विभाग के को लाखों रुपए का चूना लगाने और शासन के नियमों को ताक पर रखने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो वायरल होने के बाद रोडवेज विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। आपको बताते चलें कि शासन द्वारा रोडवेज विभाग को जिन सिटी बसों का संचालन शहर की सड़कों के लिए किया जाना था। उन सिटी बसों को रोडवेज विभाग के ड्राइवर और कंडक्टर की मिलीभगत से आगरा लोकल में बुक किया जाता है जिसकी मोटी रकम लोगों से वसूली जाती है। रोडवेज बस के ड्राइवर और कंडक्टर की सरकार को लाखों का चूना लग रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो रोडवेज विभाग के अफसरों की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा हुआ है तो वहीं रोडवेज के कंडक्टर ड्राइवरों की कारगुजारी के सामने आ गई है। वीडियो वायरल होने के बाद रोडवेज विभाग जांच टीम का गठन कर जांच कराने की बात कह रहे हैं।
बीते सोमवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। यह वीडियो बिजलीघर बस स्टैंड का है। वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि वीडियो बनाने वाला व्यक्ति बस संख्या यूपी 80 जीटी 8067 और बस संख्या यूपी 80 जीटी 7865 के ड्राइवर और कंडक्टर से पूछ रहा है कि आगरा लोकल में इन बसों को कैसे बुक किया जाता है। बस के ड्राइवर और कंडक्टर अपनी गलती को स्वीकार कर रहा है। जिससे यह साबित हो जाता है कि बस ड्राइवर और कंडक्टर रोडवेज विभाग को लाखों रुपए का चूना लगा रहे है।
शहर के संभ्रांत नागरिक ने ट्विटर के माध्यम से रोडवेज विभाग के आला अफसरों और शासन को कारगुजारी से अवगत कराया है। जिसके बाद विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मच गया। यूपी रोडवेज आगरा परिक्षेत्र के आरएम बी पी अग्रवाल का कहना है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
- PMKVY पर CAG का बड़ा खुलासा: 95 लाख में से 90 लाख लाभार्थियों का डेटा संदिग्ध, विपक्ष ने बोला ‘स्कैम’ पर हमला - January 29, 2026
- कोलकाता अग्निकांड में भारी तबाही: अब तक 16 शव बरामद, 13 लापता; पहचान के लिए होगा DNA टेस्ट - January 29, 2026
- आगरा में अवैध शस्त्र लाइसेंस घोटाला: STF के हाथ अब तक खाली, नोटिस के बाद भी नहीं मिली फाइलें - January 29, 2026