बरेली: मेडीकल रिपोर्ट में गनशॉट छुपाने पर डॉक्टर सहित 4 पर केस

बरेली: मेडीकल रिपोर्ट में गनशॉट छुपाने पर डॉक्टर सहित 4 पर केस

REGIONAL


बरेली। युवक की हत्या के मामले में तथ्य छुपाने के आरोप में कोर्ट के आदेश पर मेडिसिटी हॉस्पिटल के डॉक्टर समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। दरअसल पिछले दिनों मधोबाडी में छात्र के साथ मोहल्ले के कुछ लड़कों ने मारपीट की थी। इस उससे दस हजार रंगदारी मांगी गई जिसे ना देने पर उन युवकों ने उसे गोली मार दी थी। आरोप है कि मेडिसिटी हॉस्पिटल के डॉक्टर ने घटना को छुपा दिया। हंगामे के बाद हॉस्पिटल के कागज में गन शॉट की बात सामने आई। इसकी शिकायत कोर्ट में की गई थी जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर बारादरी थाने में डॉक्टर समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

माधोबाड़ी की रहने वाली रजनी ने बताया कि उनका बेटा पियूष 9वी का छात्र है। आठ मार्च को रात करीब आठ बजे वह घर से टहलने के लिए निकला था। इसी दौरान मोहल्ले के रहने वाले निखिल कुमार नवादा शेखान के सौरभ और हिमांशु ने उसे रोक लिया। तीनों ने उससे दस हजार की रंगदारी मांगी। विरोध करने पर उसे पीटा और तमंचे से गोली मार दी। मोहल्ले वालों ने इसकी जानकारी दी। जिस पर गंभीर हालत में उसे मेडिसिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

आरोप है कि तीनों ने हॉस्पिटल के डॉक्टर आदित्य माहेश्वरी से साठ गांठ कर ली। गोली के निशान को छिपाते हुए वहां टांके लगवा दिये। हॉस्पिटल के कर्मचारियों ने बताया कि गोली लगी है। जिसको लेकर वहां काफी बातचीत की गई। पता लगा कि पियूष को गोली लगी है। इसके बाद मामले की तहरीर थाना पुलिस को दी गई। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद पीड़ित ने कोर्ट में शिकायत की। कोर्ट के आदेश पर थाना बारादरी में डा आदित्य माहेश्वरी, निखिल सौरभ और हिमांशु के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
– Legend News

Dr. Bhanu Pratap Singh