नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र शुक्रवार को समाप्त होने वाला है। आज सरकार देश में एक साथ चुनाव कराने की व्यवस्था तय करने वाले विधेयकों पर संयुक्त संसदीय समिति के गठन के लिए औपचारिक प्रस्ताव पेश करने वाली थी। इस बीच, डॉ. बीआर अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी को लेकर विवाद जारी है। आज संसद में बीजेपी और कांग्रेस के सदस्यों के बीच जोर तनातनी देखने को मिली। इस दौरान संसद के मकर द्वार पर कांग्रेस और भाजपा के सांसदों के बीच धक्का-मुक्की हो गई।
आरोप है कि लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भाजपा के सांसद मुकेश राजपूत को जोर का धक्का दिया। वह लड़खड़ा कर प्रताप सारंगी पर गिर गए। इससे दोनों सांसद घायल हो गए। उन्हें राम मनोहर लोहिया अ्स्पताल में भर्ती कराया गया। मुकेश राजपूत यूपी के फरुखाबाद से सांसद हैं, जबकि प्रताप सारंगी ओडिशा से सांसद हैं।
भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, “हमने दिल्ली पुलिस में राहुल गांधी के खिलाफ मारपीट और उकसावे की शिकायत दर्ज कराई है। हमने मकर द्वार के बाहर आज हुई घटना का विस्तार से उल्लेख किया है, जहां एनडीए सांसद शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। हमने धारा 109, 115, 117, 125, 131 और 351 के तहत शिकायत दी है। धारा 109 हत्या का प्रयास है, धारा 117 स्वेच्छा से गंभीर चोट पहुंचाना है।
बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा, राहुल गांधी तय रास्ते से नहीं गए। वो एनडीए के सांसदों के बीच जाना चाहते थे। उन्होंने सांसदों को धक्का दिया, इससे हमारे एक सांसद प्रताप सारंगी के सिर में चोट लगी। एक अन्य सांसद मुकेश राजपूत के भी चोट लगी। राहुल गांधी ने घायल सांसदों का हाल तक नहीं जानना चाहा और अपनी अकड़ में वहां से चले गए। उन्होंने एक महिला सांसद के साथ भी दुर्वयव्हार किया। हमने राहुल गांधी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
कांग्रेस ने भी भाजपा सांसदों पर कराया केस दर्ज
कांग्रेस ने भी भाजपा के सांसदों पर केस दर्ज कराया है। कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा के सांसदो की धक्का-मुक्की में पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन करगे के घुटनों में चोट आई है।
बीजेपी सांसद संसद में डंडा लेकर पहुंचे, कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह का आरोप
कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा, हम अडानी मुद्दे को लेकर रोजाना यहां प्रदर्शन कर रहे हैं। आज बाबा साहेब आंबेडकर के खिलाफ अमित शाह द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ मार्च कर रहे थे। मकर द्वार पर बीजेपी सांसद डंडा लेकर इकट्ठा हो गए। संसद में डंडा लेकर आने की इजाजत कैसे दी गई। मकर द्वार पर हम पर हमला हुआ। हमारे कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे नीचे गिर गए और उनके चोट लगी।
हम बीजेपी के जाल में नहीं फंसेंगे: कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल
कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, “हम उनके (भाजपा) जाल में नहीं फंसने वाले हैं। अब देश के सामने एक ही सवाल है कि देश के गृह मंत्री महान अंबेडकर जी के खिलाफ ऐसी भाषा का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं?…आप हमें गिरफ्तार कर सकते हैं। आप हमारे खिलाफ FIR दर्ज कर सकते हैं लेकिन हम बार-बार यही सवाल पूछेंगे और यही मांग करेंगे कि अमित शाह इस्तीफा दें और माफी मांगें…”
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “लोकतांत्रिक व्यवस्था में सदन में धक्का मुक्की नहीं हुई है। ये अब नौटंकी कर रहे हैं इसलिए माहौल बना रहे हैं। 2 आदमी बिना धक्के के अस्पताल चले गए? ये आजतक लोकतंत्र में हुआ था? इसको कहा जाएगा कि अराजकता का माहौल बना रहे हैं।”
बीजेपी सांसदों ने किया हमला, खरगे के घुटने में चोट लगी… प्रमोद तिवारी का आरोप
कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा, आज संसद भवन को कलंकित किया है, लोकतंत्र की हत्या की है भारतीय जनता पार्टी ने। पहली बार ऐसा हुआ है कि सत्ता पक्ष प्रदर्शन कर रहा है मकर द्वार के सामने। प्रदर्शन जब विरोधी दल के करते हैं तो रास्ता दे देते हैं कि जिन्हें संसद में जाना हो वो जाए। लेकिन अब संसद भवन में इसे (आंबेडकर की तस्वीर) भी नहीं दिखा सकते, रोका जाता है। आज डंडों में लगाकर सत्ता पक्ष के लिए लोग इसको (आंबेडकर की तस्वीर) डंडों में लगाकर आए। आप देख सकते हैं। हम लोग संसद में जा रहे थे लेकिन उन्होंने गेट रोक दिया। जब हम लोकसभा और राज्यसभा सांसद जा रहे थे तो पूरा घेराबंदी करके भाजपा के पुरुष सदस्यों ने रोका…मल्लिकार्जुन खरगे गिर गए, उनके घुटने पर चोट लगी। …ये ऐसी घटना कर रहे थे जैसे आतंकवादी करते हैं।
बीजेपी ने आज संसद भवन को कलंकित किया है: प्रमोद तिवारी
आज संसद भवन को कलंकित किया है, लोकतंत्र की हत्या की है भारतीय जनता पार्टी ने। पहली बार ऐसा हुआ है कि सत्ता पक्ष प्रदर्शन कर रहा है मकर द्वार के सामने। प्रदर्शन जब विरोधी दल के करते हैं तो रास्ता दे देते हैं कि जिन्हें संसद में जाना हो वो जाए। लेकिन अब संसद भवन में इसे (आंबेडकर की तस्वीर) भी नहीं दिखा सकते, रोका जाता है। आज डंडों में लगाकर सत्ता पक्ष के लिए लोग इसको (आंबेडकर की तस्वीर) डंडों में लगाकर आए। आप देख सकते हैं। हम लोग संसद में जा रहे थे लेकिन उन्होंने गेट रोक दिया। जब हम लोकसभा और राज्यसभा सांसद जा रहे थे तो पूरा घेराबंदी करके भाजपा के पुरुष सदस्यों ने रोका…मल्लिकार्जुन खरगे गिर गए, उनके घुटने पर चोट लगी। …ये ऐसी घटना कर रहे थे जैसे आतंकवादी करते हैं: प्रमोद तिवारी, कांग्रेस सांसद
राहुल गांधी मेरे बहुत करीब आ गए, मैं असहज हो गई: बीजेपी की महिला सांसद
हम लोग प्रोटेस्ट कर रहे थे तब लीडर ऑफ अपोजिशन राहुल गांधी जी मेरे बहुत करीब आ गए, मुझे बहुत असहजता हुई, अच्छा नहीं लगा। फिर वह नारे लगाने लगे। ऐसा नहीं होता है…वह बहुत क्लोज प्रॉक्सिमिटी में थ्रेटेनिंग पोज में खड़े हो गए। ऐसा नहीं है कि हम खुद को प्रोटेक्ट नहीं कर सकते हैं लेकिन वो नियम नहीं है, तरीका नहीं है संसद का। आज जो हुआ है, बहुत दिल दुखा है, अच्छा नहीं लगा। ऐसा नहीं होना चाहिए क्योंकि एक सांसद दूसरे सांसद को रिस्पेक्ट देता है, इज्जत देता है। हम लोग कोई आता है तो बैठ जाते हैं, साइड में हो जाते हैं। जब हम लोग प्रोटेस्ट में कर रहे थे तो वह आगे आकर थ्रेट कर रहे थे। ये अच्छा नहीं लगा। मैं एससी हूं। नगालैंड से हूं। महिला हूं। अच्छा नहीं लगा, इसलिए मैंने चेयरमैन से शिकायत भी की है: पी. कोनयाक, बीजेपी की राज्यसभा सांसद
बीजेपी सांसद फांगनॉन कोन्याक ने कहा, “नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी करीब आए…मुझे अच्छा नहीं लगा और उन्होंने चिल्लाना शुरू कर दिया…आज जो कुछ हुआ वह बहुत दुखद है, ऐसा नहीं होना चाहिए था। हमें उनकी धमकी देने वाली भाषा पसंद नहीं आई…मैंने अध्यक्ष से भी शिकायत की है…”
महिला सांसद ने राहुल गांधी पर लगाया बदसलूकी का आरोप
राज्यसभा सांसद एस. फैंगनन कोनयाक ने राज्यसभा के सभापति को खत लिखा है। उन्होंने कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष पर बदसलूकी का आरोप लगाया है। उन्होंने पत्र में लिखा है, ‘मेरी गरिमा और आत्म-सम्मान को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गहरी चोट पहुंचाई है।’ बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्यसभा में भी ये मुददा उठाया और राहुल गांधी की आलोचना की।
बीजेपी सांसदों के खिलाफ कांग्रेस ने स्पीकर को भेजी शिकायत
कांग्रेस के सांसदों ने स्पीकर से मुलाकात की और बीजेपी सांसदों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि जब राहुल गांधी संसद में घुसने की कोशिश कर रहे थे तब बीजेपी के सांसदों ने उन्हें घुसने नहीं दिया। तब उन्होंने सदन में जाने के लिए धक्का दिया।
अमित शाह को बचाने के लिए ये बीजेपी की साजिश : प्रियंका गांधी वाड्रा
प्रियंका गांधी ने आज संसद में अपने भाई राहुल गांधी पर लगे आरोपों पर कहा कि राहुल जी बीआर आंबेडकर जी की फोटो लेकर शांतिपूर्वक जय भीम का नारा लगाते हुए संसद में जा रहे थे। संसद में जाने से किसने रोका? आप देख लीजिए। हम इतने दिनों से प्रोटेस्ट कर रहे हैं, साइड में कर रहे हैं, कोई भी आ रहा है, जा रहा है, उसको पूरा रास्ता है। कितने दिन से प्रोटेस्ट हो रहे हैं शांतिपूर्वक, रोज साढ़े 10 से 11 बजे तक। आज पहली बार इन्होंने प्रोटेस्ट किया। सबको रोक दिया। धक्का-मुक्की और गुंडागर्दी। सिर्फ अमित शाह की खाल बचाने के लिए ये अब इन्होंने साजिश शुरू की है कि भैया ने किसी को धक्का मारा। मेरे आंखों के सामने हुआ, आप सबने देखा कि कैसे खरगे जी को धक्का मारकर जमीन पर गिराया। उसके बाद एक सीपीएम के सांसद को धक्का मारा, वो खरगे जी पर गिरे। हम रोज प्रदर्शन कर रहे हैं,आज तक कुछ नहीं हुआ। उनके मुंह से जय भीम का नारा नहीं निकल सकता।
संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही कल 11 बजे तक के लिए स्थगित
लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। इससे पहले दोनों सदनों में आज भारी हंगामा हुआ। जेपी नड्डा ने कहा कि मैं विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा आज किए गए कृत्य की निंदा करते हुए एक प्रस्ताव पेश करना चाहता हूं।
राज्यसभा की कार्यवाही भी कल तक के लिए स्थगित
राज्यसभा की कार्यवाही भी शुक्रवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित, लोकसभा की कार्यवाही पहले ही कल तक के लिए हो चुकी है स्थगित।
साभार सहित
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
- Agra News: आगरा के भक्तों ने खाटू धाम में अर्पित किया सवा किलो चांदी का छत्र और पोशाक - December 21, 2024
- Agra News: अमित शाह के बयान पर सपा और कांग्रेस ने किया जंगी प्रदर्शन, मांगा गृह मंत्री का इस्तीफा - December 21, 2024
- काशी के नमो घाट पर होगा नागा चैतन्य और सई पल्लवी की फिल्म तंडेल का नया गाना नमो नमः शिवाय - December 21, 2024