महिला अपराध पर हो रही राजनीति पर बसपा प्रमुख मायावती ने सरकार औऱ विपक्ष को लिया आड़े हाथ

POLITICS

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने महिलाओं के साथ होने वाले जघन्य अपराधों के बाद होने वाली राजनीति पर विपक्ष को आड़े हाथ लिया। उन्होंने गुरुवार को सोशल मीडिया पर जारी बयान में कहा कि कभी बंगाल, महाराष्ट्र के बदलापुर, बिहार, यूपी के कन्नौज, आगरा, फर्रुखाबाद आदि में मासूम बच्चियों, नाबालिगों और महिलाओं के बलात्कार, हत्या एवं आत्महत्या की घटनाएं चिंताजनक हैं।

केंद्र व सभी राज्य सरकारें इस मामले में दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सख्त कदम उठाएं, ताकि ऐसी घटनाएं जल्दी होना बंद हों। इसकी आड़ में राजनीति नहीं होनी चाहिए। यही समय की मांग है। यह महिलाओं के हित में भी होगा।

दो दिन पहले भी उठाया था मुद्दा

बता दें कि दो दिन पहले राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भी मायावती महिला अपराध का मुद्दा उठा चुकी हैं। उन्होंने कहा था कि यूपी सहित पूरे देश में महिलाओं की सुरक्षा बड़ी राष्ट्रीय समस्या बनकर उभर रही है। इसको लेकर अब केवल बयानबाजी और जुमलेबाजी से काम चलने वाला नहीं है, बल्कि केंद्र व राज्य सरकारों को सही नीयत व नीति के साथ काम करने की जरूरत है।

-साभार सहित

Dr. Bhanu Pratap Singh