yogi adityanath in bateshwar

योगी आदित्यनाथ की घोषणा, बटेश्वर धाम में बनेगा अटल म्यूजियम, 230 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास, देखें तस्वीरें

POLITICS REGIONAL

Agra, Uttar Pradesh, India. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बटेश्वर धाम में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर ललित कला, सांस्कृतिक प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया। अवलोकन किया। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को प्रदेश सरकार की ओर से कोटि-कोटि नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। अटल जी के पैतृक गांव बटेश्वर धाम में सांस्कृतिक संकुल घाटों का निर्माण, पर्यटन विकास एवं सौन्दर्यीकरण सहित 230 करोड़ रुपये की 11 योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कुछ योजनाओं का शिलान्यास और कुछ का लोकार्पण हो रहा है। खास तौर पर बटेश्वर धाम में पर्यटन विकास की कुछ योजनाएं हैं और उन पर्यटन विकास से जुड़ी हुई योजनाओं का भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी सांस्कृतिक संकुल का यहां पर एक शिलान्यास का कार्यक्रम भी किया जा रहा है। उन्होंने सभी परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास के लिए सभी बटेश्वर धाम से जुड़े हुए नागरिकों सहित बाह विधानसभा, फतेहपुर सीकरी विधानसभा क्षेत्र से जुड़े नागरिकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

yogi adityanath in agra
जितेन्द्र वर्मा, महेश गोयल, गिर्राज कुशवाहा, सांसद राजुकमार चाहर और रामप्रताप सिंह चौहान ने  yogi adityanath को अटल बिहारी वाजपेयी का चित्र भेंट किया।

उन्होंने कहा कि हम सब जानते हैं कि अटल जी का व्यक्तित्व बहुत ही विराट था। अटल जी द्वारा राजनीति में जिस भाव के साथ कार्य किया गया था, अत्यंत महत्वपूर्ण था। उन्होंने कहा कि अटल जी ने कहा था कि छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता और टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता, अगर संकुचित सोच होगी तो हम बड़ा कार्य नहीं कर सकते, अगर व्यक्ति पहले से ही हतोत्साहित है तो कोई बड़े लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल नहीं हो सकता और यह तो पवित्र धाम है इस क्षेत्र का बटेश्वर धाम इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि बटेश्वर धाम में अटल जी के पूर्वज आए थे और वे यहां पर बहुत बड़े एक कर्मकांड के साथ जोड़कर लोक कल्याण के लिए जो उन्होंने स्थान यहां पर प्राप्त किया था, उसका परिणाम रहा कि यह क्षेत्र हम सबका प्रमुख बन गया। उन्होंने कहा कि अटल जी ने मूल्यों और सिद्धांतों की राजनीति की थी। अवसरवादी राजनीति को उन्होंने हमेशा दुत्कारा था और उन्होंने कहा था कि सिद्धांत विहीन राजनीति मौत का फंदा होती है। हम सिद्धांत विहीन राजनीति को बढ़ावा देकर के आमजन के जीवन के साथ और उनको मिलने वाली सुविधाओं से वंचित नहीं कर सकते।
उन्होंने कहा कि आज हर गरीब को जो राशन की सुविधा प्राप्त हो रही है, यह अंत्योदय कार्ड धारकों को राशन की सुविधा का लाभ अगर पहली बार किसी ने प्रारंभ कराया था तो अटल जी थे। देश के अन्दर हाईवे कैसे बनने चाहिए, स्वर्णिम चतुर्भुज की योजना अटल जी ने दी थी। हाईवे, फोरलेन, सिक्स लेन, एट लेन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना कैसे बननी चाहिए यह अटल जी ने ही दिया था। अटल जी 60 वर्षों तक भारत की राजनीति में चमकते हुए सितारे के रूप में देश का मार्गदर्शन करते रहे।

yogi adityanath meeting
yogi adityanath meeting

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने आते ही संस्कृत विद्यालयों में योग्यतम अध्यापकों की तैनाती कराने तथा आचार्य रखने के साथ-साथ छात्रों के लिये छात्रावास में रहने की व्यवस्था भी करायी। आश्रम पद्धति से चलाए जाने वाले विद्यालयों में उन छात्रों को रहने और खाने की व्यवस्था दी जाए और वह व्यवस्था आश्रम नहीं कर सकता, तब उस व्यवस्था को सरकार अपने ऊपर लेगी। हर गरीब छात्र को संस्कृत पढ़ाने की व्यवस्था सरकार करेगी और किसी भी छात्र को और किसी भी अचार्य को भटकना नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि गरीब का आशीर्वाद भी लगता है और गरीब की आह भी बहुत तेज लगती है। गरीब के द्वारा की गई किसी भी प्रकार की कामना हमेशा फलदायी होती है। वर्तमान में केंद्र और प्रदेश सरकार विकास की योजनाओं का लाभ हर गांव को, हर गरीब को, हर किसान को, हर नौजवान को, हर महिला को और समाज के प्रत्येक वर्ग को दे रही है। पूर्व की सरकार सारा पैसा उर्दू के टीचर और मदरसों पर खर्च करती थी, लेकिन अब वही पैसा धार्मिक स्थल व हिन्दू सांस्कृतिक को बढ़ाने पर खर्च किया जा रहा है।

 

उन्होंने कहा कि लखनऊ में अटल जी की जयंती पर 60,000 नौजवानों को टैबलेट और स्मार्ट फोन का आज वितरण किया गया और प्रदेश के एक करोड़ नौजवानों को अटल जी को समर्पित करने वाली यह योजना हम लोगों ने आज समर्पित कर दी। प्रदेश और केंद्र सरकार अटल जी के नाम पर अनेक कार्यक्रम चला रही है। अटल जी के नाम पर प्रदेश का पहला मेडिकल यूनिवर्सिटी जिसका नाम अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी है, को हम लोग लखनऊ में स्थापित कर चुके हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय के बाहर अटल जी की विराट प्रतिमा लगाई गई है, जिसकी प्रधानमंत्री जी ने 2019 में लोकार्पण किया। 18 कमिश्नरी में 18 अटल आवासीय विद्यालय बन रहे हैं। श्रमिकों के बच्चों को अब उत्तम शिक्षा देने के लिए आवासीय विद्यालय बनाए जा रहे हैं और अटल बिहारी बाजपेयी के नाम पर 44 इण्टर कॉलेज का निर्माण हो चुका है।

yogi adityanath meeting
yogi adityanath meeting के बाद जनता का अभिवादन करते हुए। साथ में भगवान सिंह कुशवाहा, रामसकल गुर्जर,रानी पक्षालिका सिंह, रामप्रताप चौहान,  जितेन्द्र वर्मा, पुरुषोत्तम खंडेलवाल।

उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी की भावनाओं के अनुरूप एक सुंदरतम धाम के रूप में विकसित करने के लिए राज्य सरकार हर प्रकार का सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी के नाम पर एक म्यूजियम भी बनवाया जाएगा, जिसका नाम अटल म्यूजियम होगा, जिसमें अटल जी के बचपन से लेकर के उनके पूर्वजों की कथा से लेकर के और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को रखा जायेगा।
इस अवसर पर राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह, डॉ. जीएस धर्मेंश, सांसद राजकुमार चाहर, जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया, जिलाध्यक्ष गिर्राज सिंह कुशवाहा, विधायक रानी पक्षालिका सिंह, महेश गोयल, पुरुषोत्तम खण्डेलवाल, रामप्रताप सिंह चौहान, जितेन्द्र वर्मा, मण्डलायुक्त अमित गुप्ता, ए0डी0जी0 राजीव कृष्ण, पुलिस महानिरीक्षक नचिकेता झा, जिलाधिकारी प्रभु एन0 सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह, भाजपा महानगर अध्यक्ष भानु महाजन सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

yogi adityanath
शिलान्यास पत्थर को निहारते  yogi adityanath. साथ में एडीजी राजीव कृष्ण।

 

मनोज दीक्षित गिरफ्तार

बाह जिला बनाओ आंदोलन की मांग व सरकार द्वारा बाह और बटेश्वर के लिए वादों के विरोध में निवर्तमान कांग्रेस जिला अध्यक्ष मनोज दीक्षित अपने कई समर्थकों के साथ बटेश्वर कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गई। भारी संख्या में लगी पुलिस को चकमा देकर महिलाओं के बीच पहुंच गई। योगी आदित्यनाथ के आने का इंतजार करने लगी। योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने से पहले ही पुलिस को सूचना लग गई कि काले झंडे दिखाये जाने हैं। पुलिस ने मनोज दीक्षित को महिलाओं वाली पंक्ति में ढूंढना शुरू कर दिया। योगी आदित्यनाथ के पहुंचने से पहले ही पुलिस ने  निवर्तमान कांग्रेस जिला अध्यक्ष को काले कोर्ट के साथ दबोच लिया। उन्हें पकड़ कर थाने भेज दिया।

Dr. Bhanu Pratap Singh