VHP

भगवान विष्णु के अवतार थे भगवान बुद्धः दिग्विजयनाथ तिवारी

REGIONAL RELIGION/ CULTURE

Agra (Uttar Pradesh, India) बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर बजरंगदल द्वारा लॉकडाउन के प्रारंभ से चलाई जा रही सीता माता रसोई पर भगवान बुद्ध की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए बजरंगदल के प्रान्त सह संयोजक दिग्विजयनाथ तिवारी ने कहा कि भगवान विष्णु के अवतार भगवान बुद्ध का जीवन हर किसी के लिए प्रेरणादायी है। उनके जीवन दर्शन से हमें प्रेम, शांति,सद्भाव, त्याग, अहिंसा एवं संयम जैसे गुणों को अपनाने की प्रेरणा मिलती है।

गौतम बुद्ध का जन्म हुआ

इस दौरान महानगर संयोजक अनूप वर्मा ने कहा कि बुद्ध पूर्णिमा बौद्ध धर्म तथा सनातन संस्कृति में आस्था रखने वालों का एक प्रमुख त्योहार है। यह बैसाख माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है। बुद्ध पूर्णिमा के दिन ही गौतम बुद्ध का जन्म हुआ था, इसी दिन उन्हें ज्ञान की प्राप्ति हुई थी और इसी दिन उनका महानिर्वाण भी हुआ था। इस दौरान मुकुल गुलजार, मोनू सविता, अनु पंडित, शिशुपाल बघेल, आकाश शर्मा, दिनेश कुसलानी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।