Agra, Uttar Pradesh, India. उत्तर प्रदेश के आगरा में एत्मादपुर के गांव से बदमाशों ने दिनदहाड़े बोलेरो चालक का अपहरण कर लिया। नकाबपोश बदमाश गाड़ी का जैक लेने के बहाने चालक को घर बुलाकर ले गए और अपहरण कर लिया। चालक ने फोन कर कमरे में बंद होने की जानकारी दी। पुलिस चालक औऱ बदमाशों की तलाश कर रही है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि शिशुपाल को आसपास ही कहीं रखा गया है।
जैक के बहाने ले गए
एत्मादपुर के पीपरिया गांव निवासी 25 वर्षीय शिशुपाल बघेल अपनी बोलेरो गाड़ी चलाता है। रविवार सुबह वह परिवार के साथ घर में था। सुबह पांच बजे कुछ नकाबपोश लोग घर पहुंचे। युवकों का कहना था कि उनकी गाड़ी फंस गई है और जैक की जरूरत है। युवकों के कहने पर शिशुपाल अपनी गाड़ी से जैक निकालकर उनकी गाड़ी के पास पहुंच गया। इसके बाद नकाबपोश उसे अपनी गाड़ी में डालकर ले गए।
खुद दी अपहरण की सूचना
इस घटना के पौन घंटा बाद शिशुपाल ने अपनी भाभी को काल करके अपने अपहरण की सूचना दी। इसके साथ ही ने अपने कुछ दोस्तों को भी फोन कर कहा कि उसका अपहरण हो गया है। बदमाशों ने उसे कमरे में बंद कर लिया। स्वजन ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस से एक बार बात होने के बाद चालक का मोबाइल बंद हो गया है। अब पुलिस मोबाइल के आधार पर उसकी तलाश में लगी है।
दो फोन हैं
शिशुपाल के परिजनों का कहना है कि शिशुपाल के पास दो फोन हैं। एक एंड्रायड फोन जाने के बाद से ही बंद है। उसने कीपैड वाले मोबाइल से फोन किया है। ऐसा लगता कि बदमाशों ने एक मोबाइल उससे छीन लिया है। दूसरे के बारे में पता नहीं लगा होगा। कमरे में बंद होने के बाद उसी मोबाइल से शिशुपाल ने फोन किया है।
क्या कहना है पुलिस का
पुलिस क्षेत्राधिकारी एत्मादपुर अर्चना सिंह का कहना है कि युवक ने फोन कर अपहरण की बात कही है। उसकी तलाश की जा रही है। जल्द बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।
- आगरा में कवि शीलेंद्र वशिष्ठ और वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर भानु प्रताप सिंह समेत 10 विभूतियां सम्मानित - March 23, 2025
- हिंदी से न्याय अभियान: देशभर से अब तक पौने दो करोड़ हस्ताक्षर - September 28, 2024
- अंतरराष्ट्रीय ताजरंग महोत्सव में नौ हस्तियों को नवरत्न सम्मान, यहां देखें पूरी सूची - September 22, 2024